जमशेदपुर। झारखण्ड स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक मण्डल के निर्वाचन हेतु प्रतिनिधियों के निर्वाचन में भारी अनियमितता का आरोप बैंक बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष सह आसनबनी लैम्पस के प्रतिनिधि चुनका राम मुर्मू ने लगाया है। श्री मुर्मू ने कहा कि आसनबनी लैम्पस को डिफॉल्टर बताकर उसके प्रतिनिधि का नाम नहीं भेजा गया, जबकि घाटशिला के बाराजोरी लैम्पस, बहरागोड़ा लैम्पस तथा मुटुरखाम लैम्पस पर के.सी.सी. एवं अन्य कृषि ऋण का लाखों रु. का डिफॉल्टर होते हुए डिफॉल्ट छुपा कर उन्हें प्रतिनिधि चुन लिया गया। श्री मुर्मू ने बताया कि बाराजुरी लैम्पस का बैंक खाता न. 1047/31004, घाटशिला स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में है, जिसमें 75,263/- रुपये का डिफॉल्ट है। बहरागोड़ा लैम्पस के खाता न. 1048/31217 में 5,75,173/- रुपये का डिफाल्ट है। मुटुरखाम लैम्पस चाकुलिया के खाता नम्बर 1051/60341 में 4.00 रुपये का डिफॉल्ट है। रजिस्ट्रार के आदेशों का उल्लंघन कर योग्य समितियों को दरकिनार किया गया और पिछले दरवाजे से नाम मांगने की तिथि के बाद ऐन चुनाव के दिन 16 सितम्बर को सूची में डिफॉल्टरों का नाम घुसा दिया गया, जबकि पूरे जिले से मात्र दो योग्य समितियों का नाम ही 11 सितम्बर की निर्धारित तिथि तक आया था। श्री मुर्मू ने डिफॉल्टरों को अयोग्य घोषित कर चुनाव रद्द करने की मांग किया है। इसमें जम कर पैसों का भी खेल हुआ है। श्री मुर्मू ने रजिस्ट्रार से भी मामले की जांच की मांग किया
Comments are closed.