JAMSHEDPUR -शहरी क्षेत्र में 45+ आयु वर्ग के लाभुकों को 16 सेंटर पर कोविशिल्ड के दोनों डोज का वैक्सीन वॉक इन मोड में दिया जाएगा ।
▪️शहरी क्षेत्र में 18-44 आयु वर्ग के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के माध्यम से 2 सेंटर तथा 1 सेंटर पर 45+ आयु वर्ग को को-वैक्सीन का दूसरा डोज तथा 45+ आयु वर्ग में ही 3 सेंटर पर वॉक इन मोड में कोवैक्सीन का दूसरा डोज दिया जाएगा ।
शहरी क्षेत्र में 18-44 आयु वर्ग में 6 सेंटर पर ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के माध्यम से कोविशिल्ड का केवल पहला डोज दिया जाएगा।
-▪️ग्रामीण क्षेत्र में 59 टीका केंद्रों पर कोविशिल्ड का दोनों डोज वॉक इन मोड में लाभुकों को उपलब्ध कराया जाएगा।
JAMSHEDPUR
…वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा द्वारा सभी टीका केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, मेडिकल टीम व सम्बन्धित इंसिडेंट कमांडर को ससमय टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन कोविड टीके की उपलब्धता के मुताबिक हर आयु वर्ग के लोगों को ससमय टीकाकरण से लाभान्वित हेतु प्रयासरत है। वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी द्वारा जिले वासियों से टीकाकरण कार्यक्रम के सफल संचालन में सहयोग की अपील की गई है साथ ही उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था के संधारण में जनसाधरण से सहयोग अपेक्षित है ऐसे में सभी लाभुकों से अपील है कि वे कतारबद्ध होकर अपनी बारी आने पर ही टीका कक्ष के अंदर प्रवेश करेंगे । निर्धारित संख्या से ज्यादा लोग टीका केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ का हिस्सा नहीं बनेंगे तथा टीका लेने के पश्चात आधे घन्टे तक ऑब्जर्वेशन रुम में अवश्य बिताएंगे। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में टीकाकरण कार्य का संचालन किया जा रहा है, टीका पूरी तरह सुरक्षित है। समस्त जिलेवासियों से विशेष अपील है कि वे स्वयं तथा अपने परिजनों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित करें ताकि पूर्वी सिंहभूम जिला के प्रत्येक नागरिक कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हो सकें।
—————————
★ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज रात 9 बजे खोले जाएंगे स्लॉट
★नोट- Urban व Rural माइक्रो प्लान की विस्तृत सूची संलग्न है।
Comments are closed.