Jamshedpur Guru Gobind Singh Jayanti 2022 : विधायक सरयू राय पहुँचे बिरसानगर एवं तार कंपनी गुरूद्वारा
श्री गुरू गोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर आयोजित प्रकाशोत्सव पर्व पर बिरसानगर एवं टार कंपनी गुरूद्वारा पहुँचे क्षेत्र के विधायक सरयू राय.
Jamshepur
सिखों के दसवें गुरू श्री गुरुगोविंद सिंह की 355 वीं जयंती के प्रकाशोत्सव के अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय पूर्वी विधानसभा के तार कंपनी गुरुद्वारा और बिरसा नगर गुरुद्वारा पहुँचे और गुरू महाराज के दरबार में माथा टेका और अरदास की. श्री राय को गुरूद्वारा कमेटी ने शॉल ओढ़ाकर और गुरुओं के लिखी किताब भेंटकर सम्मनित किया. इस मौके पर भाजमो जिला महामंत्री
कुलविन्दर सिंह पन्नु, जिला मंत्री राजेश कुमार झा, जोगिंदर सिंह जोगी, त्रिलोचन सिंह, चंद्रशेखर राव, जय प्रकाश सिंह उपस्थित थे.
Comments are closed.