JAMSHEDPUR-स्वर्ण विजेता आर्चर कोमोलिका भकत का कुणाल षाड़ंगी ने किया अभिनंदन, रोटरी क्लब ने सम्मान में सौंपे 11 हज़ार नकद
JAMSHEDPUR
पेरिस में संपन्न आर्चरी विश्वकप में महिला रिकर्व टीम स्पर्धा में स्वर्ण विजेता कोमोलिका भकत का गृहनगर जमशेदपुर आगमन पर ज़ोरदार अभिनंदन हुआ। शहर की संस्थाओं, आर्चरी संघ सहित प्रबुद्ध लोगों का बधाई और सम्मानित करने का तांता स्वर्णपरी कोमोलिका भकत के घर पर लगी रही। इसी क्रम में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने भी बुधवार शाम को रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर के सदस्यों संग महिला स्टार तीरंदाज कोमोलिका को पगड़ी पहनाकर एवं भगवान जगन्नाथ की स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। रोटरी क्लब ने विश्वकप में कोमोलिका भकत की उल्लेखनीय प्रदर्शन की सराहना करते हुए ग्यारह हज़ार रुपये नकद सम्मान के तौर पर सौंपा एवं ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दिये। क्लब के सदस्यों ने विश्वास जताया कि तीरंदाजी विश्वकप के कीर्तिमान को कोमोलिका भकत एवं भारतीय महिला आर्चरी टीम ओलंपिक में भी दुहरायेगी। इस दौरान रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर की अध्यक्ष मधुमिता सांत्रा, पूर्व अध्यक्ष ज्ञान तनेजा, तीरंदाजी कोच हरेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद थें।
Comments are closed.