Jamshedpur Entertainment:आजादी के अमृत महोत्सव में कई खिलाड़ियों पर फिल्माया है गाना
जमशेदपुर।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने हर घर तिरंगा गाने का एल्बम जमशेदपुर में रिलीज किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच कि हर घर में तिरंगा लहराए उनकी सोच को दर्शाने वाली इस एलबम में जमशेदपुर के रहने वाले जो कई वर्षों से मुम्बई में रह रहे प्रड्यूसर राजदीप सैनी और म्यूजिक डायरेक्टर रुपेश वर्मा है और साथ ही मुम्बई के रहने वाले डायरेक्टर बी हरेश इन सभी ने ही करोना काल में लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए एक एल्बम बनाई थी जिसका नाम *इंडिया बाजी मारेगा* इस गाने को लोगों ने बहुत पसंद किया इसी सफलता के बाद अब उन्हीं के टीम द्वारा *हर घर तिरंगा* एल्बम बनाई गई है जो यूट्यूब पर सभी लोग देख सकते हैं इस बार अमृत महोत्सव में भी एक एल्बम रिलीज कर लोगों के बीच संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं वही हर घर तिरंगा के डायरेक्टर बी हरेश गायक कपिल थापा म्यूजिक डायरेक्टर रुपेश वर्मा गीतकार किशन पालीवाल साउंड इंजीनियर दीपक आर्या और इस एलबम को प्रस्तुत किया है कुलवंत सिंह बंटी ने
हर घर तिरंगा एल्बम की सोच डायरेक्टर बी हरेश कुलवंत सिंह बंटी द्वारा रची गई है माननीय प्रधानमंत्री ने जो लोगों को आवाहन किया था इस बार अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा जिसको देखते हुए यह एल्बम लॉन्च किया गया है जिसमें मुख्य रुप से क्रिकेटर सौरभ तिवारी कॉमनवेल्थ गेम 2022 के सिल्वर मेडल विजेता दिनेश कुमार पर्वतारोही
प्रेमलता अग्रवाल जैसे बड़े खिलाड़ियों ने भी इस एलबम के माध्यम से संदेश देने का काम किया वही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने भी इस एलबम के माध्यम से लोगों को हर घर तिरंगा लहराने का का संदेश दिया है
इस एलबम के रिलीज रेलयात्री बोर्ड के सदस्य गुरविंदर सेठी मिथिलेश सिंह यादव भूपेंद्र सिंह कुलवंत सिंह बंटी अमरजीत सिंह राजा उपस्थित थे
Comments are closed.