Jamshedpur Entertainment News : धोनी पर तैयार हो रही गीत सावन में मचाएगी धूम

शहर के कलाकारों ने लांच की ‘ए बाबा धोनी के वर्ल्ड कप खेलाई' का पोस्टर

242

जमशेदपुर : भारत को विश्व कप में नंबर वन की पहचान दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन इस बार कुछ खास होने वाली है। जी हां। आपने सही सुना। शहर के कलाकारों द्वारा उनपर कुछ अलग अंदाज में एक वीडियो एल्बम का निर्माण किया जा रहा है, जिसका पोस्टर शुक्रवार जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में जारी किया गया। इस गीत को झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन ने गाया है। उन्होंने कहा कि धोनी पर पहली बार इस तरह का एल्बम बन रहा है जिसमें भक्त भगवान शिव से गुहार लगा रहे हैं कि ‘ए बाबा धोनी के वर्ल्ड कप खेलाई’। गीत के बोल काफी शानदार है। उम्मीद है रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा जाएगी। अजीत अमन ने बताया कि कोशिश
की जा रही है कि इस गीत को खुद धोनी रिलीज करें। अगर, वे उपलब्ध नहीं हो पाएं तो उनकी मां, पिता या फिर भाई से संपर्क किया जाएगा। इस गीत में कई नई चीज देखने को मिलेगी, जो लोगों को काफी आकर्षित करेगा। इस गीत को बिहार व झारखंड के कलाकार मिलकर तैयार कर रहे हैं। फिलहाल इसकी रिकार्डिंग चल रही है। जल्द ही जमशेदपुर में इस गीत की शूटिंग होगी। अजीत अमन ने बताया कि सावन में ही माही का जन्मदिन भी है। वहीं, क्रिकेट वर्ल्ड कप भी सामने है। इन तीनों चीज को ध्यान में रखकर इस गीत को तैयार किया गया है। अजीत अमन शुरू से ही बाबा भोले नाथ व धोनी के फैन रहे है। ऐसे में इस मौके का उन्हें बेसब्री से इंतजार था।

इसे भी पढ़ें :-JAMSHEDPUR NEWS : चौथे स्तंभ पर बन रही एलबम देशभर में गूंजेगी

वीडियो में क्या है विशेष

गायक अजीत अमन ने बताया कि इस बार वीडियो में कुछ विशेष देखने को मिलेगा। भक्ति के साथ खेल की भावना दिखाई देगी। इस वीडियो में एक भक्त इस सावन में बाबा भोले से ‘धोनी’ को फिर से क्रिकेट में वापसी के लिए अनुरोध करता दिखाई देगा। इस वर्ल्ड कप 2023 में धोनी को खेलते हुए देखना चाहता है। ताकि भारत 2011 के बाद फिर से विजेता बने। अजीत अमन ने बताया कि ‘धोनी ‘ के करोड़ों फैन है।

इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur News : शहर के गरीब मजदूरों ने वीडियो एलबम “मजदूर”का किया पोस्टर लौंच

आईटी इंजीनियर ने निर्माण में किया सहयोग

 

वीडियो एल्बम के निर्माण में नेहीश सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन के चेयर मैन अवनीश श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने इससे पहले रतन टाटा पर बने वीडियो एलबम ‘ भारत रत्न -2 में भी निर्माता के भूमिका में थे। इसके अलावे शिक्षक आलोक राज सिंह, उड़ान स्टडी सेंटर, शंकर झांकी, उदय मूवीज ने सहयोग किया है।

इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur News :फिल्म ‘खामोशी’ में दिखेगी लौहनगरी की खूबसूरती

वीडियो में काम करने वाले कलाकार

निर्माता : अवनीश श्रीवास्तव
गायक : अजीत अमन
निर्देशक : उदय साहू, मनोज पांडे, महेंद्र कुमार
गीत : राहुल पांडे
संगीत: शरविंद मल्हार
स्टोरी : अमित तिवारी
सहयोग : आलोक राज सिंह, शंकर झांकी,
कलाकार : अजीत अमन, आरती, पल्लवी कौर, मुश्कान, शंकर झांकी एंड टीम।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More