Jamshedpur Entertainment News:भोजपुरी-हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा रहीं जमशेदपुर की श्वेता सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया सम्मानित
Jamshedpur।
भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय का लोहा मनवा रही जमशेदपुर की बेटी श्वेता सिंह को पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने सम्मानित किया। श्वेता सिंह हाल ही में लंदन से भोजपुरी फ़िल्म ‘दो बिहारी सब पर भारी’ और ‘अतीत एक प्रेम कथा’ और रहस्य की शूटिंग पूरी होने के बाद शहर लौटी हैं। इन फिल्मों की शूटिंग 24 जनवरी से नौ मार्च तक चली। वे सिदगोड़ा के शिवसिंह बागान निवासी हैं। श्वेता की माताजी रीता सिंह भाजपा बारीडीह मंडल की सक्रिय कार्यकर्ता हैं। श्वेता सिंह ने पिछले दिनों जमशेदपुर में ही शूट हुई बॉलीवुड फ़िल्म रिस्पांसिबिलिटी में भी अभिनय किया है। सोमवार को उन्होंने पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट किया। इस क्रम में बीजेपी नेता ने उन्हें श्रीराधाकृष्ण की प्रतिमा एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया और फ़िल्म इंडस्ट्री में सफ़ल होने निमित्त शुभकामनाएं दिये। श्वेता सिंह ने बताया कि लंबे संघर्ष के बाद उन्हें कुछ अच्छी फिल्मों में अवसर मिले हैं। उन्हें उम्मीद है कि रिलीज़ होने पर ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी।
Comments are closed.