Jamshedpur Entertainment:विधायक सरयू राय ने रिलीज की ‘हर घर लहरेगा तिरंगा
झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन ने दी है आवाज
जमशेदपुर : अमृत महोत्सव को खास बनाने के लिए शहर के शिक्षक, इंजीनियर व कालाकारों की टीम ने एक अलबम का निर्माण किया है, जिसका नाम ‘हर घर लहरेगा तिरंगा’ रखा गया है। रविवार को इस अलबम को झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह विधायक सरयू राय ने रिलीज किया। इस मौके पर उन्होंने अलबम की सराहना करते हुए
कहा कि शहर के युवाओं ने एक बेहतर देशभक्ति गीत तैयार किया है। गीत कर्णप्रिय है और शब्दों को काफी अच्छे ढंग से सजाया गया है, जो लोगों को काफी पसंद आएगा।
इस गीत को झारखंड-बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन ने गाया है। वहीं, अमित तिवारी ने लिखा है। गायक अजीत अमन ने बताया कि अलबम में तिरंगा के महत्व को
दिखाया गया है। एलबम रिलीज होते ही इंटरनेट मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है, जो पूरे शहर के लिए गर्व की बात है। इस गीत के माध्यम से दिखाया गया है कि अब हमारा देश भी किसी से कमजोर नहीं है। देश विश्वगुरु की ओर बढ़ रहा है।
————
अलबम में सैनिक,शिक्षक व इंजीनियर ने निभाई है भूमिका
इस अलबम में पूर्व सैनिक, शिक्षक व इंजीनियर ने भी कलाकार के रूप में भूमिका निभाई है। शहर के शिक्षक आलोक राज सिंह व नेहीश साफ्टवेयर सोल्यूशन के चेयरमैन अवनीश श्रीवास्तव भी सैनिक के वर्दी में नजर आ रहे हैं। शिक्षक आलोक राज ने बताया कि जब देशभक्ति की बात आती है तो लोग सबसे आगे रहते हैं। वहीं, अवनीश श्रीवास्तव ने कहा कि अलबम को लेकर मैं काफी काफी ज्यादा प्रसन्न हूं। उम्मीद है कि लोगों को यह अलबम काफी ज्यादा पसंद आएगी। जल्द ही और भी कई सामाजिक विषय पर अलबम रिलीज की जाएगी, जिसका समाज पर कुछ अच्छा प्रभाव पड़े।
—————-
अलबम में काम करने वाली टीम
– निर्माता : आलोक राज सिंह (शिक्षक) व अवनीश श्रीवास्तव,(आईटी इंजीनियर)
– निर्देशक : मनोज पांडे
– सह निर्देशक : दीपक मिश्रा
– गायक : अजीत अमन
– गीत : अमित तिवारी
– संगीत : अंजनी सिंह
-रिकॉडिस्ट: युवराज अनुभव
-एडिटिंग : सिद्धार्थ राज
– डीओपी : राकेश शर्मा,लक्ष्मण कुमार,
-कोरियोग्राफर : अंकिता सारंगी, रंजीत पात्रो।
————————————–
Comments are closed.