JAMSHEDPUR – ▪️एक भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से नहीं छूटे इसे सुनिश्चित करें.-, SDM

96
AD POST

JAMSHEDPUR

AD POST

एडसीएम धालभूम  संदीप कुमार मीणा की अध्यक्षता में आगामी पंचायत निर्वाचन 2021 के सम्बंध में पर्यवेक्षकों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में उपस्थित सभी पर्यवेक्षक से पर्यवेक्षण क्षेत्र में गरुड़ एप्प के माध्यम से बी.एल.ओ द्वारा किये जा रहे निर्वाचन से संबंधित फॉर्म 6 और 7 के एंट्री की समीक्षा की गई साथ ही जिन्हें ऑनलाइन एंट्री में समस्या है उनके लिए कार्यालय से समन्वय स्थापित करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।

एसडीएम धालभूम द्वारा बूथ वार लिंगानुपात पर विशेष ध्यान देने, उसे अपलोड करने, ASD( एब्सेंट शिफ्ट और डेथ) मतदाता के सम्बंध में उपयुक्त कार्रवाई कर मतदाता सूची को अधतन एवम त्रुटिविहीन करने के साथ साथ तैयार चेकलिस्ट को जमा करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों को काफी संवेदनशीलता से लें, एक भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से नहीं छूटे इसे सुनिश्चित करें। एसडीएम धालभूम ने कहा कि जन जन की सहभागिता से ही एक सुदृढ़ लोकतंत्र का निर्माण किया जा सकता है, ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि काफी सजग एवं सतर्क रहते हुए निर्वाचन कार्यों का सम्पादन करें । बैठक में कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री चन्द्रदेव प्रसाद व अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More