JAMSHEDPUR
संस्थान सभागार में एनटीटीएफ के नए बैच के छात्रों के 15 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का समापन समारोह रंगारंग सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ संपन्न हुआ। दलीय बद्धता एवं समय प्रतिबद्धता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करते हुए योग एवं समूह पीटी का प्रदर्शन देखने लायक था। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य सतीश जोशी ने किया ।कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि कुमुद लता सिंह, रघुनाथ पांडेय,कैप्टन अमिताभ, ब्रिज किशोर सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में उद्घाटन भाषण करते हुए प्रशिक्षण के संयोजक आयन भट्टाचार्या इस प्रशिक्षण की उपलब्धियों से उपस्थित विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को अवगत कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाटा स्टील के प्लानिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डिपार्टमेंट के कुमुद लता सिंह ने अनुशासन की प्रतिबध्दता एवं तकनीकी शिक्षा की अनिवार्यता बतलायी ।अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के रघुनाथ पांडेय ने लीडरशिप, टीम बिल्डिंग और मेमिरी तकनीक से प्रशिक्षणर्थिओं को अवगत कराया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता चंद्रेश्वर खां ने अपनी बातों से बच्चो को प्रोत्साहित किया । इस सत्र के दौरान सुश्री पूजा भालोटिया , साकेत कुमार सिंह एवं राजकुमार कश्यप को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थी के पुरस्कार से नवाजा गया| बच्चों ने अपनी सृजनात्मकता एवं रचना शैली का अतुल्य उदाहरण प्रस्तुत करते हुए स्पुतनिक सॅटॅलाइट एवं ज्ञानेश्वरी हादसे का जीवंत चित्रण प्रस्तुत किया ।शिवम एंड ग्रुप के नृत्य ने सबकी मोह मोह मोह लिया जिन्होंने मधुबन में राधा के ऊपर सुंदर नृत्य कला का परिचय दिया समूह गान अनीश एंड ग्रुप ने प्रस्तुत किया। याददाश्त को कैसे बढ़ाया जाए इस पर बच्चों ने मेमोरी तकनीकी का अमित उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ । कार्यक्रम की सफलता पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने सभी शिक्षकों एवं सहयोगियों को धन्यवाद दिया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के पंकज सिंह, पंकज गुप्ता , अजित सिंह, नेहा, मंज़र,नकुल, हरीश कुमार, , प्रीति,बीरेंद्र आचार्य, दीपक सरकार, रमेश राय, हिरेश, वीना, मंजुला ,मनीष कुमार , स्नेहा, डॉ अनिल, मनीष अन्य उपस्थित रहे।।
Comments are closed.