उत्कल एसोसिएशन,साकची प्रांगण में उत्कल इंग्लिश मीडियम स्कूल की आज विधिवत उद्घाटन हुआ। इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि एसोसिएशन के ट्रस्टी तथा शहर के जाने-माने वरीय अधिवक्ता श्री मनोरंजन दास तथा सम्मानित अतिथि के रूप में स्टेट बार काउंसिल, झारखंड के उपाध्यक्ष श्री राजेश शुक्ला जी उपस्थित थे। उनके साथ समाज सेविका श्रीमती संगीता बेहेरा भी उपस्थित थे। जहां श्री मनोरंजन दास ने फीता काटकर तथा द्वीप प्रज्जविलत कर इंग्लिश मीडियम स्कूल का उद्घाटन किया वहीं उनके साथ उत्कल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ श्रीधर प्रधान तथा डॉ संजय पात्रा ने भी संयुक्त रुप में दीप प्रज्ज्वलित किया। एसोसिएशन के महासचिव श्री तरुण कुमार महांती ने एसोसिएशन की ओर से उपस्थित सभी अतिथियों के साथ उपस्थित अन्य सदस्य, बच्चों तथा उनके अभिभावकों को अभिनंदन किया। स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती कुलजीत कौर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। शिक्षिकाओं के द्वारा श्री जगन्नाथ वंदना गान किया गया। मुख्य अतिथि श्री दाश ने कहा कि उनकी एक ही इच्छा थी कि उत्कल एसोसिएशन की बैनर तले एक प्रतिष्ठित विद्यालय बने जो आज साकार हुआ। इच्छा शक्ति प्रबल हो तो वह इच्छा जरूर पुर्ण होती है और इस इच्छा शक्ति को पुर्ण करने में एसोसिएशन के संरक्षक तथा शहर के जाने-माने उद्योगपति श्री एस के बेहेरा का अतुलनीय योगदान रहा है। सम्मानित अतिथि श्री राजेश शुक्ला ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज ओड़िआ नववर्ष, पणा संक्रांति तथा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती भी है। अतः आज के इस शुभ अवसर गुरु कुल की परंपरा को आगे बढ़ाने का काम किया यह एसोसिएशन का सराहनीय क़दम है। शिक्षा से ही आत्मनिर्भरता हासिल किया जाता है।
इस शुभ अवसर पर उत्कल एसोसिएशन के डा पी के पाणी , अशोक महापात्रा, अवनीश मिश्रा, मनोरंजन पशायत, डॉ बिदुभुषण भुंया, बादल भुंया, सौमेन्द्र भुंया, मनीष दास, संतोष चौधुरी, जयराम दासपात्रा, सस्मिता पात्रा, प्रतिभा महांती, इंदिरा सत्पथी, गीता गौड़, जयश्री महांती, राजेश दाश, अशोक कुमार सांमत, किशोर कुमार नायक, कमल परीडा, सुप्रभा पंडा, जुगल किशोर महांती तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.