JAMSHEDPUR -जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने अपने विधायक निधि से लगभग 25 लाख की लागत के 6 योजनाओं का आज उद्घाटन किया।
जमशेदपुर,
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने अपने विधायक निधि से लगभग 25 लाख की लागत के 6 योजनाओं का आज उद्घाटन किया। इन 6 योजनाओं में बर्मामाइंस, कैलाश नगर में सड़क का निर्माण, बर्मामाइंस, ईस्ट प्लांट बस्ती में पाण्डेय जी के घर से सामुदायिक विकास भवन तक सड़क का निर्माण, टुईलाडुंगरी, लाइन नं. 17, ‘ए’ ब्लाॅक में म.सं. 239 से 258 तक सड़क का निर्माण, गोलमुरी मस्जिद के पास नाली के ऊपर स्लैब का निर्माण, गोलमुरी, तेजा काॅलोनी में पावर हाउस के पास नाली का निर्माण, गोलमुरी, केबुल टाउन, ‘सी’ टाइप सिक्युरिटी क्वाटर के पीछे सीवरेज लाइन का निर्माण तथा गोलमुरी, केबल टाउन में राणा प्रताप के घर के पीछे नाली का निर्माण होना शामिल है। इन योजनाओं के पूर्ण हो जाने से क्षेत्र के लोगों को काफी सहुलियत हो रही है जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष है। विधायक सरयू राय कल भी 12 लाख की लागत से पूर्ण हुए जोजोबेड़ा के 2 योजनाएं, गोलमुरी, टुईलाडुंगरी का 1 योजना तथा भुइयांडीह के 1 योजना का उद्घाटन करेंगे।
आज उद्घाटन के मौके पर जनसुविधा प्रतिनिधि हरेराम सिंह, अजय सिन्हा, जमशेदपुर अक्षेस के कनीय अभियंता नीतेश कुमार, नागेन्द्र सिंह, आसीम पाठक, कमल किशोर, दुर्गा राव, अमित पाठक आदि मौजुद थे।
Comments are closed.