Jamshedpur East Assembly constituency: मारवाड़ी समाज का गौरवशाली इतिहास वंदनीय – पूर्णिमा साहू

79

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने कहा कि मारवाड़ी समाज का इतिहास गौरवशाली और वंदनीय रहा है। इस समाज का देश की समृद्धि और विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। समाज के कई महापुरुषों ने भारत की एकता, अखंडता और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए कुर्बानी दी है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने साकची अग्रसेन भवन में मारवाड़ी समाज की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने समर्थन के लिए आभार जताया। बैठक में पूर्णिमा का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर प. बंगाल भाजपा की प्रवक्ता नेहा अग्रवाल मुख्य रुप से मौजूद थीं। बैठक का आयोजन सुमन अग्रवाल के संयोजकत्व में हुआ। समाज के लोगों ने पूर्णिमा जैसी सुसंस्कृत और ऊर्जावान प्रत्याशी देने के लिए भाजपा नेतृत्व की सराहना की और समर्थन का एलान किया। सनी संघी ने बैठक का संचालन किया। बैठक में सुरेश काउंटिया,संतोष अग्रवाल,ओमप्रकाश रिंगरसिया, शंभू अग्रवाल, कविता अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल, दिनेश कुमार, गूंजन यादव, सुरेश शर्मा सहित काफी लोग मौजूद थे।

बिरसानगर में पूर्णिमा का रोड शो, खरना पर छठव्रतियों से मिलीं

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने बुधवार को पूरे दिन धुआंधार प्रचार अभियान चलाया। खरना की बधाई दी, प्रसाद ग्रहण किया और रोड शो के जरिये लोगों से संपर्क साधा। उन्होंने विभिन्न बस्तियों-प्रेम नगर, पटेल नगर, नेहरू कालोनी, आनंद नगर, बारीडीह बस्ती, बिरसानगर 1-बी, जोजोबेड़ा आदि बस्तियों में घर-घऱ जाकर छठ व्रतियों को खरना की बधाई दी। उन्होंने छठ घाटों का दौरा भी किया और वहां की व्यवस्था को देखा। शाम में उन्होंने व्रतियों के घर-घर जाकर आर्शीवाद लिया और खरना का प्रसाद ग्रहण किया। उनके साथ पवन अग्रवाल, मृत्युंजय यादव, निर्मल दीक्षित, अशोक सामंता, मिथिलेश सिंह यादव, मनोज श्रीवास्तव, राम अवतार गुप्ता, कल्याणी शरण, अभिषेक सिंह, शशिकांत सिंह, नरेश प्रसाद आदि मौजूद थे। पूर्णिमा साहू ने बिरसानगर के कुआं मैदान से रोड शो शुरु किया एवं विभिन्न इलाकों में गली-मोहल्लों में जाकर लोगों से मुलाकात की। क्षेत्र की समस्याओं को भी देखा-समझा। भाजपा प्रत्याशी का लोगों ने जगह-जगह अभिनंदन किया एवं समर्थन का वादा किया। एक दुखी महिला को देख कर पूर्णिमा इतनी भावुक हो गईं की उसे गला लगाकर खुद रोने लगीं। रोड शो में दिनेश कुमार,राकेश सिंह, मंडल अध्यक्ष बबलू गोप, बोल्टू सरकार, श्रीराम प्रसाद, सतवीर सिंह सूमो सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

वहीं, लोजपा सांसद राजेश वर्मा के साथ नामदा बस्ती गुरुद्वारा में जाकर माथा टेका। गोलमुरी विजय नगर,नानक नगर, रामदेव बगान, देबून बगान का भी दौरा किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More