
जमशेदपुर।

आल इंडिया कांग्रेस कमिटी के महासचिव सचिन पायलट ने कहा की यह लड़ाई शासक(राजा) बनाम जनसेवक के बीच है. एख परिवार जो जमशेदपुर की जनता को अपनी प्रजा समझता है. उसका मानना है कि वो जो आदेश जनता के पूर्वी को देगी व हीं जनता मानेगी. जैसा की राजकीय शासन में होता है. एक परिवार जो लगातार 25 वर्षों जनता का शोषण करता रहा है. वहीं दूसरी ओर डा. अजय कुमार है जो आम लोगों के दुख सुख में हमेशा खड़े रहते है उन्होंने लोगों का हमेशा साथ निभाया है. जनता को तयकरना है कि उन्हें एक शिक्षित ईमानदार नेता चाहिए या आतंक भय फेलाने वाला परिवार. उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार के भेद भाव की नीति पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र री मोदी सरकार ने झारखण्ड केसाथ अन्यायकिया है. लगभग 1.72 लाख करोड़ रुपये झारखंड सरकार का केंद्र के पास बकाया है. यदि वो फंड राज्य को मिलता को निश्चित रुप से विकास के काम होते. केंद्र सरकार द्वारा जिस प्रकार की सरकारी एंजेसियों का दूरुपयोग कर रही है. वो जगजाहिर है.
सचिन ने कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रति झारखंड की जनता का विश्वास और बढ़ा है, विगत पांच वर्षो मे इंडिया गठबंधन ने जनता के हित मे कई एक कार्य किये हैँ, वहीँ भाजपा के ऊपर टिप्पणी करते हुए कहा की चुनाव के वक्त भाजपा को एनआरसी, मंदिर और गौ माता याद आती है, इनको किसान, खाद, शिक्षा, गरीबी, मेहँगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दे याद नहीं रहते हैँ, भाजपा के घमंड को देश की जनता ने विगत लोकसभा चुनाव मे ही चकनाचूर कर दिया था, राज्य की जनता केंद्र सरकार और भाजपा से नाराज है और इसका जवाब जनता इवीएम मे बटन दबाकर देगी.
Comments are closed.