Jamshedpur East Assembly Constituency :डा. अजय ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य,जमशेदपुर वासियों की सुख समृद्धि की कामना की
जमशेदपुर। लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर कांग्रेस के प्रत्याशी डा. अजय ने गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया एवं जमशेदपुर वासियों की सुख समृद्धि की कामना की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न छठ घाटों को दौरा कर छठ व्रतियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी. मौके पर डा. अजय ने कहा कि छठ आस्था, विश्वास एवं प्रकृति के प्रति समर्पण का प्रतिक है. यह पर्व सभी वर्ग के लोग आपसी भेदभाव भूला कर एक ही घाट पर भगवाल सूर्य को अर्घ्य देते है. उन्होंने कहा कि हमारी सांस्कृतिक एवं धार्मिक जड़े बहुत गहरी है जो हमें विपरित परिस्थितियों में संबल प्रदान करते है. यह हमारी भारतीय परंपरा की खुशसूरती है. यह हमारी आस्था ओर विश्वास है कि हम पहले अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देते है फिर दूसरे दिन नई ऊर्जा एवं उम्मीद के साथ उद्दीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देते है. हमारा विश्वास है कि जो अस्त होता है, पुनः एक नई ऊर्जा के उसका उदय होता है यही प्रकृति का नियम भी है. छठ पूजा से हमें यही सीख मिलती है कि जीवन में जब कभी उतार चढ़ाव आए तो घबरना नहीं चाहिए. बल्कि दृढ़ता के साथ उसका सामना करना चाहिए. डा. अजय ने कहा कि छठी मईंया सभी जमशेदपुर वासियों का कल्याण करे उन्हें सुख समृद्धि एवं सद्बुद्धि प्रदान करें.
Comments are closed.