BREAKING NEWS- JAMSHEDPUR – पूजा घुमना है तो इस खबर को जरुर पढे.
पूजा को लेकर वाहन खड़ी करने को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश
जमशेदपुर।
दुर्गा पूजा में पार्किंग व्यवस्य़ा को लेकर पूर्वी सिहभूम जिला प्रशासन ने दिशा –निर्देश जारी कर दिया है। दुर्गा पूजा में 11 अक्टुबर से 15 अक्टुबर तक पंडालो में होने वाले श्रद्धालूओं की भीड़ को देखते हुए दो चक्के व चार चक्के वाहनों के पार्किंग को लेकर जिले का उपायुक्त और एस एस पी के निर्देश में आदेश जारी कर दिया गया है। इसके लिए पुरे शहर भर में 14 जगहों को चिह्नीत किया गया है।
सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति का नाम पड़ाव स्थल
1.ठाकुर प्यारा सिंह काशीडीह दुर्गा पूजा समिति 1 ठाकुर प्यारा सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण
2 शिव मंदिर काशीडीह के पास का खाली जमीन तथा सड़क किनारे केवल एक तरफॉ
3 काशीडीह उच्च विद्यालय का प्रांगण में
4 डॉक्टर रेणुका चौधरी मैदान
5 पीपूल्स अकेदमी बाराद्रारी केवल बड़ी गाड़ियों के लिए
2. भुईयाडीह सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ,सीतारामडेरा 1 श्मशाम घाट के पश्छिम का खाली पड़ी जमीन प्राईवेट बस स्टेण्ड तक
2 गैस गोदाम तथा गैरेज की खाली जमीन जो पंडाल के पूरब में है।
3. मानगो सरकारी बस स्टेेण्ड का आधा परिसर
4. चण्डीनगर मैदान,पंडाल के पश्चिमी छोर
5.पंडाल के पीछे आदिवासी विधालय का परिसर
Comments are closed.