JAMSHEDPUR DURGA PUJA 2024 :मेल,फीमेल हों या थर्ड जेंडर, मां दुर्गा का आशीर्वाद सबके लिए है,जानिए अमरजीत सिंह के नेतृत्व में थर्ड जेंडर समुदाय की कैसे मनती है दुर्गा पूजा
Anni Amrita
जमशेदपुर.
मां दुर्गा तो सबकी हैं.दुनिया भर में अपने अपने तरीके से लोग मां दुर्गा की आराधना करते हैं.जमशेेपुुर में थर्ड जेंडर समुदाय के लोग भी हर साल पारंपरिक तरीके से दुर्गा पूजा मनाते हैं.इसकी खास बात है कि मूर्ति कहीं से लाई नहीं जाती बल्कि
तृतीय लिंग समुदाय के अमरजीत सिंह प्रत्येक वर्ष मां दुर्गा की प्रतिमा खुद से बना कर,उसे अपने निवास स्थान में स्थापित कर फिर उसकी पूजा करती हैं जिसमें किन्नर समाज के लोग भी शामिल होते हैं. अमरजीत सिंह पिछले 18 सालों से माँ दुर्गा की प्रतिमा बना कर माँ की 9 दिनों तक उपासना करती आ रही हैं.नौ दिनों की पूजा के बाद वे दसवें दिन धूमधाम से स्वर्णरेखा नदी के घाट पर मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कर देती हैं.इस विसर्जन की खासियत यह है कि इसमें बड़ी संख्या में किन्नर समुदाय के लोग भाग लेते हैं.
अमरजीत सिंह ने बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क से बातचीत करते हुए बताया कि माँ दुर्गा से वह इस नवरात्रि यही प्रार्थना करेंगी कि वह सबका कल्याण करे.मां दुर्गा लोगों को शक्ति दे कि वे एक दूसरे की गलतियों को माफ करें और सबसे प्यार करें.साथ ही मां इतनी शक्ति दे कि सब अपने अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें.
अमरजीत सिंह के बारे में
————————
जहाँ समाज ने ठुकरा दिया वहीं ईश्वर पर अटूट विश्वास रखते हुए अमरजीत ने कभी हिम्मत नहीं हारी.वे न सिर्फ नौकरी करती हैं बल्कि ‘उत्थान सीबीआईओ’ संस्था के माध्यम से समाज सेवा के कार्यों में जुटी रहती हैं. उत्थान संस्था थर्ड जेंडरों के उत्थान के लिए खास तौर पर सक्रिय है.संस्था के माध्यम से अमरजीत थर्ड जेंडर के हक की आवाज बुलंद करती हैं. उत्थान संस्था ने लगातार कार्यक्रमों के जरिए किन्नरों के लिए राज्य में वेल्फेयर बोर्ड बनाने की मांग की है जो बन भी चुका है,लेकिन फंक्शनल नहीं हो पाया है जिसको लेकर अमरजीत संघर्षरत हैं.अमरजीत उत्थान सीबीओ की सचिव हैं.
Comments are closed.