Jamshedpur Durga Puja 2023:जमशेदपुर पुलिस की अपील, दुर्गा पूजा में कोई समस्या या सूचना देना हो तो 7091091825 या 9508280796 काॅल या वाट्स अप करें

185

जमशेदपुर. दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण हो उसको लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है. जमशेदपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों के लिए गाइड लाइन जारी किया है. इस दौरान जमशेदपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके के और भाईचारे के साथ मनाते हुए जिला प्रशासन की मदद करें. इसके अलावे दो नबंर जारी किए गए हैं जिनमें भड़काऊ संदेश व वीडियो को पोस्ट करने वालों की सूचना तत्काल अपने नजदीकी पुलिस थाना या कम्पोजिट कंट्रोल रूम के 24X7 घंटे कार्यरत मोबाईल / व्हाट्सएप नम्बर 7091091825 / 9508280796 पर व्हाट्सएप या कॉल कर दिया जा सकता है.

*जनता से अपील*

इसके अलावे पुलिस की तरफ से बयान जारी कर निर्देश दिया गया है कि किसी भी समुदाय / व्यक्ति विशेष / धर्म विशेष को ठेस पहुंचाने वाले भ्रामक सूचना / फोटो / वीडियो एवं आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया साईट्स पर शेयर न करें, साथ ही किसी भी प्रकार के तथ्यहीन अफवाह पर ध्यान न दें.

• सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने से संबंधित पोस्ट कर अफवाह फैलाना दण्डनीय अपराध है. ऐसी अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

• समाज में शांति / विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जमशेदपुर पुलिस आप सभी से सहयोग की अपेक्षा रखती है.

•सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी

 

*पुलिस पदाधिकारी का नबंर जारी*

वहीं इस दौरान पुलिस पदाधिकारीयो के भी नबंर जारी किए गए हैं जिनमें विशेष परिस्थिति में फोन कर किसी भी प्रकार की जानकारी दी जा सकती है.

पुलिस उपाधीक्षक, सी०सी०आर०, मो0- 9431706486

सहायक पुलिस अधीक्षक, नगर, जमशेदपुर, मो० 9431706483

अनु०पु०पदा० घाटशिला, मो0 9431706485 –

पुलिस उपाधीक्षक, मुसाबनी

मो0- 9431706492

पुलिस उपाधीक्षक, पटमदा , मो0- 9431706496.

*क्या कहा एसएसपी ने*

वहीं दुर्गा पूजा को लेकर एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न हो इसको लेकर जिला पुलिस ने व्यापक रूप से तैयारी की है. उन्होंने बताया कि जिले में अतिरिक्त पुलिस बल मंगाए गए हैं. इसके अलावा मजिस्ट्रेट के साथ चौक चौराहों में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. उन्होंने बताया कि सादे वेश में भी पुलिस अफसर तैनात होंगे. एसएसपी ने स्पष्ट कहा है कि कानून तोड़ने वाले को पुलिस नहीं बख्शेगी. उन्होंने जमशेदपुर वासियों से अपील की है कि शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में पूजा संपन्न कराने के लिए जमशेदपुर पुलिस का सहयोग करें.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More