जमशेदपुर।
महाष्टमी के दिन काशीडीह के ठाकूर प्यारा सिंह पंडाल में भोग वितरण को उपायुक्त के द्रारा रोके जाने के बाद उत्पन्न विवाद का पटाक्षेप हो गया। जिले के उपायुक्त के निर्देश में ए डी एम( लॉ एण्ड ऑर्डर) के साथ साथ जे एन ए सी के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार काशीडीह स्थित ठाकूर प्यारा सिंह पंडाल पहुंचे और अभय सिह से पूरी प्रकरण के लिए माफी मांगी। उसके बाद भाजपा नेता अभय सिह नें मां दुर्गा प्रतिमा को विसर्जन के लिए हामी भरी।
मालूम हो कि महाष्टमी के दिन काशीडीह के ठाकूर प्यारा सिंह पंडाल में भोग वितरण को उपायुक्त के द्रारा रोके जाने को लेकर भाजपा नेता अभय सिंह और उपायुक्त सुरज कुमार के साथ जमकर बहस हुई थी। इसके बाद शहर के तमाम पूजा कमेटी एक मंच पर हो गए थे। और सयुक्त रुप से निर्णय लिया था कि जब तक प्रशासन के लोग गलती के लिए माफी नही मांगेगे । तबतक मॉ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन नही किया जाएगा। विसर्जन नही करने की घोषणा जैसे ही पूजा कमेटियों के द्रारा किया वैसे ही प्रशासनिक अधिकारीयों में परेशानी बढ गई। यही नही इसके विरोध में आज तमाम पूजा कमेटी के लोग साकची गोलचक्कर के पास घरनें में बैठने वाले थे।लेकिन उससे पहले जिले के उपायुक्त सुरज कुमार ने ए डी एम( लॉ एण्ड ऑर्डर) के साथ साथ जे एन ए सी के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार काशीडीह स्थित ठाकूर प्यारा सिंह पंडाल भेजा। और उसके बाद मामला शांत हुआ।
वही प्रशासनिक अधिकारीयों ने कहा कि उन्हें किसी की भावना से नहीं खेलना था।सिर्फ सरकार के द्रारा जारी कोविड गाइड लाइन और जमशेदपुर शहर में कोरोना न फैले उसके तहत यह कार्य किया गया।
इस सबंध मे भाजपा नेता अभय सिह ने कहा कि विसर्जन को लेकर कल से प्रशासनिक अधिकारीयों से बात चल रही थी।आज इस प्रकरण को लेकर सरकार के प्रतिनिधी के रुप में ए डी एम और कई पदाधिकारी आए थे। उनलोगो को घटना की पूरी जानकारी दी गई। उन्होने कहा कि प्रशासन इस प्रकार की दोबारी गलती ने हो ।
Comments are closed.