JAMSHEDPUR
मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर के संयोजन में भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 618वें नेत्र शिविर दूर्गा पूजा समाप्ति के साथ ही प्रारम्भ हो जायेगा। 16 अक्टूबर शनिवार को नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की जायेगी तथा मोतियाबिन्द ग्रस्त नेत्र रोगियों का चयन ऑपरेशऩ के लिए किया जायेगा, जिनका ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण रविवार 17 अक्टूबर रविवार को नेत्र विशेषज्ञ डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. विवेक केडिया एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के ऑपरेशऩ थियेटर में किया जायेगा। 18 अक्टूबर सोमवार को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियो के आंखों की अंतिम जांच कर उन्हें विदा किया जायेगा। मारवाड़ी महिला मंच के संयोजन में आयोजित हो रहे नेत्र शिविर का प्रायोजन जमशेदपुर में पले बढ़े बेंलगोर में अपना उद्यम चला रहे श्री मानस अग्रवाल द्वारा किया जायेगा।
Comments are closed.