JAMSHEDPUR – जिला पुलिस को मिली सफलता, बाइक चोर गैंग का उद्भेदन, 4 अपराधकर्मी गिरफ्तार, स्कूटी समेत 11 बाइके बरामद
जमशेदपुर।परसुडीह पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यो सहित शहर के अलग अलग जगहो से चोरी के स्कूटी समेत ग्यारह मोटर साईकिल को बरामद किया है।गिरफ्तार किया गया लालमोहन भूमिज उर्फ लालू हालुदबानी नाम उटोला नियर सरकारी स्कूल के पास का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक लालमोहन गैंग का सरगना है। इसके अलावा विक्रम पाल उर्फ विक्की सिद्धू कानू चौक हालुदबानी, शुभम यादव परसुडीह कोयला टाल के पास का और राज महली हालुदबानी तिरिल टोला के रहने वाले हैं। पुरे मामले का जानकारी जमशेदपुर के एस एस पी डॉ तमिल वाणन नें परसुडीह थाना में संवाददाता सम्मेलन कर पत्रकारो को दी।
एस एस पी ने बताया कि शहर में बढती दो पाहिया वाहनो चोरी की घटनाओ को देखते हुए इसे रोकने के उद्देश्य से एक टीम का गठन किया गया । इस टीम में कुल 12 पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था, जिसने बड़ी कामयाबी हासिल की और बड़े पैमाने पर चोरी की बाइकें व स्कूटी बरामद की। उन्होने बताया कि पुलिस को इस गैंग के कुछ और सदस्यों के जानकारी मिली हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही सारे आरोपी पकड़े जाएगें.
छापेमारी दल में शामिल पुलिस कर्मी का नाम
छापेमारी दल में परसुडीह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार दास के अलावे एसआई दिलीप कुमार, दीपक मौर्य, राहुल सिंह, संजीत कुमार, आनंद कुमार पंडित, रविंद्र कुमार सिंह, धीरज कुमार यादव, एएसआई अरविंद सिंह, संतोष लाल टू डू और आरक्षी रविशंकर सिंह, नागेंद्र कुमार यादव और ठाकुर सच्चिदानंद सिंह शामिल थे
बरामद की गई मोटर सायकिलें
1 JH 05BS 5809 हरे रंग की स्कूटी, 2. JH 05AQ 2438 स्पलेण्डर, 3. JH 05AB 2678 सी०डी० डिलक्स, 4. JH 05AX 4922 हिरो गलॅमर मोटरसाईकिल, 5. JH 05CF 5024 स्पलेण्डर, 6. BR 01AJ 2219 बजाल प्लसर, 7-JH 05BF 6647 H F Deluxe, 8- JH 05A 5059 Splendra, 10. JH 05CU 8241 हिरो हॉण्डा स्पलेण्डर दिनांक 04.07.2021 को लवारिस हालत में बरामद, 11. JHO5 CM 3767 स्कूटी SUZUKI ACCESS दिनांक 05.07.2021 को लवारिस हालत बरामद
Comments are closed.