जमशेदपुर
समाहरणालय सभागार, में उप विकास आयुक् परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति (माध्यमिक शिक्षा शाखा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न प्रखंडों एवं माननीय मंत्री व विधायक द्वारा माध्यमिक विद्यालय को +2 विद्यालय में उत्क्रमण हेतु अनुशंसित प्रस्ताव की समीक्षा की गई। समिति द्वारा सरकार द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश एवं मापदंड के शर्तों को पूरा करने वाले विद्यालय को ही उत्क्रमण करने का निर्णय लिया गया तथा कुछ विद्यालयों के संबंध में आधारभूत संरचना एवं विद्यालय पोषक क्षेत्र में नामांकित/लाभान्वित होने वाले छात्र-छात्राओं से संबंध में पृच्छा की गई है। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे ।
Comments are closed.