JAMSHEDPUR
पी सी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत की जिला सलाहकार समिति की बैठक में जिला सलाहकार समिति के सदश्यों एवं उपयुक्त सह जिला समुचित प्राधिकारी द्वारा यह निर्णय लिया गया की वैसे केंद्र/अस्पताल जो अब तक बिना उचित चिकित्सक के संचालित हो रहे है या जहा से अल्ट्रासाउंड के प्रपत्र F वीगत 6 माह से शून्य रिपोर्ट सिविल सर्जन कार्यालय में जमा किया जा रहा है उन्हें जाँच उपरांत कारन बताओ नोटिस जरी करने के लिए निर्णय लिया गया। साथ ही वैसे केंद्र जो की उचित चिकित्सक होने के बावजूद अल्ट्रासाउंड नहीं करना चाहते उन्हें निबंधन रद्द करने हेतु आवेदन देने के लिए निर्देशित किया गया | जिला सलाहकार समिति एवं जिला समुचित प्राधिकारी द्वारा जिला समन्वयक (PC & PNDT) पियूष कुमार सिंह को पी सी एंड पीएनडीटी एक्ट से सम्बंधित कोर्ट केस एवं PC & PNDT से सम्बंधित सभी कार्यो के निष्पादन करने हेतु नामित किया गया। बैठक में पी सी एंड पीएनडीटी की प्राधिकृत जिला समुचित प्राधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी श्रीमती सविता टोपोनो , अप्पर मुक्य चिकित्षा पदाधिकारी डॉक्टर साहिर पाल , जिला सलाहकार समिति के सद्ष्य डीपीम विनय कुमार , श्रीमती पुरबी पाल (सचिव श्रमजीवी महिला समिति ), श्रीमती जानकी दुबे , अधिवक्ता रिंकी तिवारी पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.