jamshedpur Dhalbhumgarh News-असंगठित क्षेत्र के सभी मजदूर एवं कामगार ई -श्रम पोर्टल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराएं – अभय द्विवेदी (बीडीओ धालभूमगढ़)

204

jamshedpur

बैंक ऑफ इंडिया सारंगासोल एवं धालभूमगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आज सतर्कता जागरूकता सप्ताह सह ऋण मेले का आयोजन किया गया। बीडीओ धालभूमगढ़ अभय द्विवेदी ने सभा में उपस्थित आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि योजनाओं में पारदर्शिता लाने हेतु ही सभी योजना को बैंक से जोड़ा गया है, लाभुक को प्राप्त होने वाली राशि आज मेनुअल न होकर DBT के माध्यम से हो रही है। इसी से बैंक की भूमिका के महत्व को समझा जा सकता है। उन्होंने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं नागरिकों को जागरूक किया। कोरोना महामारी के कारण अप्रवासी मजदूर एवं स्थानीय लोग के बेरोजगारी एवं आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही रोजगार सृजन कार्यक्रम पर जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग माइनॉरिटी कमेटी एवं दिव्यांग के स्वरोजगार सृजन हेतु 50,000 से 25,00,000 रुपए तक का कम ब्याज पर सरकार ऋण उपलब्ध करा रही है, जिसका लाभ स्वरोजगार करने के इच्छुक सभी योग्य लोग उठाएं जिसमें कागजी प्रक्रिया नाम मात्र की है । प्रधानमंत्री आवास योजना पर बोलते हुए उन्होंने लोगों को जागरूक किया कि इस योजना के तहत प्राप्त राशि को किसी बिचौलिए या संवेदक के मार्फत योजना को पूरा ना करें खुद से करें, अगर संवेदक या बिचौलियों के मार्फत किसी भी तरह की धोखाधड़ी होती है तो आप फंस जाते हैं और मजबूरन हमें आप पर विधिक कार्रवाई करनी पड़ती है जो हमारी मजबूरी हो जाती है। अतः आप जागरूक रहें और योजना को अपने हाथों से पूरा करें । ई -श्रम पोर्टल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुछ तो पोर्टल पर तकनीकी कारणों से और कुछ लोगों में जागरूकता की कमी के कारण हम निर्धारित लक्ष्य से पिछड़ रहे हैं । उन्होंने सभा में शामिल सभी लोगों से अनुरोध किया है कि असंगठित क्षेत्र के सभी मजदूर एवं कामगार इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं,जिसके लिए उन्हें आधार कार्ड एवं बैंक का खाता संख्या देना होता है। पोर्टल पर पंजीकृत सभी कामगारों का ₹12 में दो लाख का दुर्घटना बीमा योजना स्वतः प्राप्त हो जाता है। आधार कार्ड पर जानकारी देते हुए बताया कि अधार कार्ड में किसी भी प्रकार की त्रुटियां के लिए प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय में 2:00 बजे से 4:00 बजे तक आधार केंद्र सक्रिय रहता है जिसमें आप अपने आधार कार्ड में सुधार कर सकते हैं एवं नए आधार कार्ड बना सकते हैं । उन्होंने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि हमारे प्रखंड में जहां खरीफ की फसल अच्छी होती है वही रबी के लिए किसी भी प्रकार का प्रयास लोगों द्वारा नहीं किया जा रहा है, जबकि इस क्षेत्र में दलहन की पर्याप्त संभावनाएं हैं। उन्होंने अपने प्रखंड में सिंचाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया ताकि रबी के क्षेत्र में भी इस प्रखंड और जिले का उत्पादन अच्छा हो सके। उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगों को आर्थिक स्वावलंबन हेतु बांस एवं साल पत्ते से संबंधित उत्पाद को बनाने एवं स्वरोजगार से जुड़ने को लोगों को जागरूक किया।
सभा में भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक नवीन आदर्श ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंकिंग सेवाएं में किसी भी प्रकार की आपको तकलीफ होती है तो आप इसकी शिकायत बैंकिंग लोकपाल को करें, बैंकिंग लोकपाल में शिकायत करने के पुर्व अपनी शिकायत बैंक के शाखा को लिखित में दें, 30 दिन के भीतर अगर आपकी शिकायत की सुनवाई नहीं होती है तो आप बैंकिंग लोकपाल में अपनी शिकायत दर्ज करें, बैंकिंग लोकपाल आपकी शिकायत को समय पर सुनवाई करते हुए बैंकों को दंड दे सकती है ।अग्रणी जिला प्रबंधक दिवाकर सिन्हा ने सभा को संबोधित करते हुए बैंक से जुड़ी विभिन्न योजनाओं से लोगों को अवगत कराया ।उन्होंने केंद्र सरकार की सुरक्षा बीमा योजना एवं जीवन ज्योति बीमा योजना से लोगों को अवतक अवगत कराया, जिसके तहत ₹12 और ₹330 के सालाना बीमा प्रीमियम राशि पर दो- दो लाख की बीमा कवर होती है। उन्होंने परिवार और समाज में महिलाओं की भूमिका के महत्व पर प्रकाश डाला और जेएसएलपीएस के सहयोग से संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के स्वाबलंबन में बैंक द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर 25 किसानों के बीच रुपए 60 लाख का केसीसी ऋण वितरण मुख्य अतिथि BDO धालभूमगढ़ एवं सहायक महाप्रबंधक आरबीआई के हाथों किया गया।सभा में बैंक ऑफ इंडिया धालभूमगढ़ के मैनेजर अतुल कुमार एवं अधिकारी, सारंगाशोल के बैंक अधिकारी कर्मी एवं आम नागरिक उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More