JAMSHEDPUR :उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने देर रात रामनवमी जुलूस मार्ग का लिया जायजा
जिले में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक चौबंद, सीसीटीवी व नाईट विजन कैमरे से रखी जा रही निगरानी
जमशेदपुर।
रामनवमी पर्व को लेकर पूर्वी सिहभूम जिला प्रशासन पुरी तरह सर्तकता बरत रहा हैं। जिले के उपायुक्त विजया जाधव खुद पुरे जिले की म़ॉनिटीरिंग कर रही है।इसी क्रम में बुधवार की देर रात उपायुक्त , एसएसपी सहित पुरा प्रशासनिक अमला सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खुद सड़को पर उतरा। इस दौरान रामनवमी में निकलने वाले शोभा यात्रा की रास्ते के साथ –साथ अखाड़ा समिति के लोगो बातचीत की। यही शहर मे जगह –जगह लगे सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा व्यवस्था, लाइटिंग इत्यादि का जायजा लिया।
मानगो क्षेत्र में दाईगुट्टू, मानगो थाना के समीप हनुमान मंदिर, मुंशी मोहल्ला मस्जिद, साक्ची, गोलमुरी, टेल्को, खडंगाझार, धातकीडीह, कदमा, शास्त्रीनगर, सोनारी सहित सभी प्रमुख चौक चौराहों पर रुक कर व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जहां कहीं भी कोई कमी दिखी इसमें बदलाव व सुधार के निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया। मुंशी मोहल्ला में डिवाइडर के बीच बनाये गए स्टेज को मस्जिद के सामने बनाने, मस्जिद के पीछे साफ सफाई, साक्ची पलंग मार्केट के पास डिवाइडर पर लगाए गए केनोपी को हटाने तथा जहां कहीं भी साफ सफाई व नागरिक सुविधा सम्बंधी कमियां दिखी उसे दूर करने का निर्देश दिया गया। अखाड़ों के सामने बेतरतीब तरीके से पार्किंग नहीं हो जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रखने में कोई बाधा उत्पन्न हो इसपर भी आयोजकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। कुछ जगहों पर बेरिकेडिंग को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। जुलूस मार्ग में कहीं ईंट पत्थर व अन्य निर्माण सामग्री दिखा उसे भी हटाने के निर्देश दिए।
रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द्र के वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। सीसीटीवी से निगरानी के अलावा नाइट विजन कैमरे लगाए गए हैं। हाई रेज्युलेशन के कैमरे हैं जो बिजली गुल हो जाने के बाद भी चौक चौराहों की गतिविधि को कैद करने में सक्षम है। असामाजिक तत्व पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। स्टंट बाइकर्स व साइलेंसर मॉडिफाई कराने वाले दो पहिया वाहन चालकों की सघन जांच की जा रही।
रामनवमी जुलूस रूट का मुआयना के दौरान एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, विशेष पदाधिकारी जेएनएसी संजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रजंन,
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर दीपू कुमार, एलआरडीसी रविन्द्र गागराई, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात कमल किशोर, कार्यपालक दंडाधिकारी जयप्रकाश करमाली, श्री संतोष महतो, सुमित प्रकाश सहित थाना प्रभारी शामिल थे।
Comments are closed.