जमशेदपुर। युवा कांग्रेस का स्थापना एवं विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सोमवार को झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश साहू के नेतृत्व में साकची चंडी नगर में 100 जस्रतमंदों के बीच चावल एवं मुड़ी का वितरण किया गया। इस अवसर पर राकेश साहू ने कहा कि केन्द्र सरकार ने हर साल युवाओं को रोजगार दिए जाने की बात कही थी, लेकिन सात साल में भी ऐसा नहीं हुआ। पूरे देश में लाखों की संख्या में युवा बेरोजगार हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग किया की अविलंब युवाओं को रोजगार देना शुरू करें। साथ ही बेरोजगार युवाओं के लिए सहायता राशि के तौर पर उन्हें मदद प्रदान करने की भी मांग की गयी। मौके पर मुख्य रूप से मंजू दास, मनोज साहु, अखिलेश साहू, सुमित साहू आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.