JAMSHEDPUR -DC एवं DDC ने कृषि जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
गांव-गांव जाकर बीज विनिमय एवं वितरण कार्यक्रम को लेकर किसानों को जागरूक करेगा रथ -----
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार एवं उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत ने समाहरणालय प्रांगण से कृषि जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी श्री मिथिलेश कुमार कालिन्दी, आत्मा के उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे। मौके पर मीडियाकर्मियों को सम्बोधित करते हुए जिला उपायुक्त ने जानकारी दी कि कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अन्तर्गत संचालित योजना बीज विनिमय एवं वितरण कार्यक्रम के तहत कृषकों को सुलभता से बीज उपलब्ध हो, इसके व्यापक प्रचार-प्रसार कर जिले के किसानों के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से कृषि जागरूकता रथ रवाना किया गया है। यह रथ प्रखण्ड के सभी पंचायतों में भ्रमण के लिए जाएगा। प्रखण्ड स्तरीय कर्मी, कृषक मित्र एवं जनप्रतिनिधि के माध्यम से प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही एसएमएस के माध्यम से भी कृषकों को जागरूक किया जा रहा है। बैनर पोस्टर के द्वारा भी ग्राम स्तर पर जागरूकता का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसानों को योजनान्तर्गत 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर लैम्प्स के माध्यम से बीज उपलब्ध कराना है। पूर्वी सिंहभूम जिला को 1000 क्विंटल धान बीज का आवंटन प्राप्त है जिसमें से 800 क्विंटल बीज हेतु लैम्प्स के द्वारा ड्राफ्ट राष्ट्रीय बीज निगम को भेजा गया है। कोविड-19 के कारण इस बार किसानों को टोकन के माध्यम से बीज वितरण किया जा रहा है। प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी/प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक/सहायक तकनीकी प्रबंधक से अपने कृषि योग्य भूमि के अनुपातिक बीज का अनुशंसा प्राप्त टोकन लेकर किसान भाई नजदीकी लैम्पस से बीज प्राप्त कर सकते है।
जिला कृषि पदाधिकारी श्री मिथिलेश कुमार कालिन्दी ने इस संबंध में बताया कि इस वर्ष झारखण्ड सरकार के प्रयास से बीज विनिमय एवं वितरण कार्यक्रम के तहत किसानों को रोहनी नक्षत्र में बीज मिल रहा है जो किसानों के लिए प्रसन्नता की बात है। अधिक से अधिक किसानों की इसकी जानकारी हो इसके लिए जागरूकता रथ के माध्यम से प्रखण्ड स्तर पर प्रचार-प्रसार का कार्य किया जाना है। किसानों को अनुदानित दर पर सुलभता से ससमय बीज मुहैया कराना विभाग का उद्देश्य है इसके लिए प्रखण्ड स्तरीय कर्मी एवं आत्मा के प्रसार कर्मियों को बीज वितरण कार्य में लगाया गया है ।
Comments are closed.