JAMSHEDPUR CRIME :समधी ने समधन पर किया चाकू से हमला, गंभीर

339

जमशेदपुर।

बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी में रविवार की सुबह सनकी समधी ने अपने समधन का चाकू से  गला काट दिया और फिर उसके घर को आग के हवाले करने के बाद  अपना गला को  भी काट डाला। हांलाकि स्थानिय लोगो के प्रयास से घर में लगे आग पर काबू पा  लिया गया है। लेकिन दोनों को जख्मी हालात में इलाज के लिए एम जी एम अस्पताल  लाया गाया । जहां स्थिती गंभीर होने पर टाटा मुख्य अस्पताल भेज दिया गया हैं।

बताया जाता हैं कि समधी रंजित राय ने अपनी समधन सोमा चक्रवर्ती के घर में घुसकर उसपर चाकू से हमला कर दिया। हमला करने के बाद उसने घर में गैस सिलेंडर की मदद से आग लगा दी और खुद का गला काट लिया। इधर पड़ोसियों ने घर में आग लगा देख किसी तरह आग पर काबू पाया और दोनो घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए दोनो को टीएमएच रेफर कर दिया है। दोनो की स्थिति गंभीर बनी हुई है।दोनो कुछ बोल पाने को स्थिति में नहीं है. रंजित की स्थिति ठीक होने पर ही हमले का कारण पता चल पाएगा।

वही पुलिस के अनुसार  दोनों के होश आने पर ही कुछ कहा जा सकता हैं। फिलहाल  पुलिस मामले  की जांच  कर रही हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More