जमशेदपुर।
कदमा पुलिस ने तीन मोटर साइकिल चोर को पकड़ने में सफलता पाई है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से दो मोटसाइकिल, लैपटॉप.मोबाइल एवं कैमरा बरामद किया गया है।पुलिस पकड़े गए अपराधियों को जेल भेज दिया है।
कदमा थाना कांड संख्या 172/21 दिनांक 13.10.21 धारा 279/ 413 /414 /34 भादवी के प्राथमिक अभियुक्त 1. राहुल को साहुल गोप उम्र 20 वर्ष पिता जगन्नाथ गोप पता रामजन्म नगर रोड नंबर 10 कदमा 2. लालू सरदार उम्र 20 वर्ष पिता लेडू सरदार पता रामजन्म नगर रोड नंबर 3 कदमा एवं 3. गणेश गोप उम्र 21 वर्ष पिता स्वर्गीय बोका को पता रामजन्म नगर रोड नंबर 1 कदमा सभी थाना कदमा जिला पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर को गिरफ्तार किया गया हैं। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया । इन लोगों के पास चोरी की गई 02 मोटरसाइकिल लैपटॉप मोबाइल एवं कैमरा जफ्त कर थाना मालखाना में रखा गया है।
Comments are closed.