Jamshedpur Covid Vaccination Micro plan : शहर में 18+ के 14 तथा 15-18 आयु वर्ग में 08 सेंटर, ग्रामीण क्षेत्र में 18+ के 98 तथा 15-18 के लिए 42 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण, ग्रामीण क्षेत्र में 8 सेंटर पर बूस्टर डोज
डबल डोज से वैक्सीनेटेड लोगों की सेहत पर संक्रमित होने के बावजूद ज्यादा प्रतिकूल असर नहीं पड़ रहा, अपना व अपने परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए जल्द टीका लें_ संदीप कुमार मीणा,
जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिले में शहर में 18+ के 14 तथा 15-18 आयु वर्ग में 08 सेंटर, ग्रामीण क्षेत्र में 18+ के 98 तथा 15-18 के लिए 42 सेंटर पर कल टीकाकरण किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह-एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने सभी योग्य लाभुको से जल्द बूस्टर डोज लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिले में वयापक टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा ताकि शत प्रतिशत लाभुकों को जल्द वैक्सीनेट किया जाये।
घर से बाहर निकलने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि आपने कोविड टीका लिया है। उन्होंने बताया कि डबल डोज से वैक्सीनेटेड लोगों की सेहत पर संक्रमित होने के बावजूद ज्यादा प्रतिकूल असर नहीं देखा जा रहा है। सभी योग्य लाभुक अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर टीका लेना सुनिश्चित करें।
लाभुकों की सुविधा को देखते हुए जिले के सभी टीका केंद्र वॉक इन मोड में संचालित किए जा रहे हैं, साथ ही शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की भी सुविधा है। लाभुकों से अपील है कि टीका केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लें ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो । मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें तथा नियमित अंतराल में अपने हाथों को सैनिटाइज करें ।
————————-
★ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 9 बजे से कल शाम 5 बजे तक स्लॉट खुला है।
मोबाइल वैन से टीकाकरण के लिए 6207628627/ 7858038654 पर कॉल करें या [email protected] पर ईमेल करें
Comments are closed.