शहर व ग्रामीण क्षेत्र के सभी सेंटर में वॉक इन मोड में टीकाकरण की सुविधा, सभी योग्य लाभुक जल्द टिका लें*
*बीएलओ हर घर दस्तक अभियान के तहत घर घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा, सम्बंधित बीएलओ से सम्पर्क कर इस अवसर का लाभ उठाएं लाभुक – संदीप कुमार मीणा
जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिले में गुरुवार को शहरी में 18+ के लिए 13 तथा 15-18 आयु वर्ग में 09 सेंटर तथा ग्रामीण क्षेत्र में 18+ के लिए 51 तथा 15-18 के लिए 36 सेंटर पर टीकाकरण किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा ने कहा कि लाभुकों की सुविधा को देखते हुए लगातार शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी सेंटर में वॉक इन मोड में टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है। साथ ही बीएलओ हर घर दस्तक अभियान के तहत घर घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि जल्द से जल्द शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके। शहर में कीनन स्टेडियम में सिर्फ वॉक इन मोड में टीकाकरण के अलावा अन्य सभी सेंटर में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग का भी विकल्प है। लाभुकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि टीका केंद्रों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लें ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो । मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें तथा नियमित अंतराल में अपने हाथों को सैनिटाइज करें ताकि कोरोना संक्रमण से सभी सुरक्षित रहें।
*★ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 08:00 बजे से कल शाम 5:00 बजे तक स्लॉट खुला है।*
*मोबाइल वैन से टीकाकरण के लिए 6207628627/ 7858038654 पर कॉल करें या vaccinationcell@gmail.com पर ईमेल करें।*

