JAMSHEDPUR -COVID टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन की टीम मुसाबनी के फाॅरेस्ट ब्लाॅक के सुदुर क्षेत्र के दलमाबेड़ा गांव पहुंची
JAMSHEDPUR
जिला प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों के साथ बैठक करके कोविड-19 का टीकाकरण लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को कोविड-19 जैसे खतरनाक वायरस के लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई और बचने का उपायों के बारे में विस्तार रूप से नाटक के माध्यम से जानकारी दी गई। साथ ही इस क्रम में कुल 22 लोगों को टीकाकरण कराया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी,मुसाबनी द्वारा बताया गया कि वैक्सीनेशन से ही सुरक्षित रहा जा सकता है। वैक्सीन लेने के बाद बहुत ही कम लोगों को कोरोना हुआ है और यदि हुआ भी है तो वे जल्दी ठीक हो गए। वैक्सीनेशन के उपरांत भी उन्होंने सभी से कोविड के उपयुक्त व्यवहार का पालन करने, मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की। मौके पर जिला प्रशासन की ओर से डिस्ट्रिक्ट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर श्री रोहित कुमार ,सोशल मीडिया पर्वर्सिटी ऑफिसर लक्ष्मी पूर्ती ,यूनिसेफ के डिस्टिक प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर नैना झा, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी,मनरेगा, कनीय अभियंता आदि उपस्थित थें।
Comments are closed.