जमशेदपुर – जिले में चल रहे हैं टीकाकरण अभियान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के पारा लीगल वालंटियर निरंतर लोगों का सहयोग कर रहे हैं। रविवार को दक्षिण हलुड़बनी पंचायत मैं स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित टीकाकरण शिविर में पारा लीगल वालंटियर शंकर गोराई, सुनील पांडे, आकाश गोराई आदि ने लोगों के टीकाकरण में सहयोग किया। साथ ही टीका को लेकर लोगों के मन में व्याप्त भ्रांतियों को दूर किया।
ज्ञातव्य हो कि डालसा की ओर से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पीएलवी को निर्देश दिया गया है कि वे अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र एवं पंचायतों में हो रहे टीकाकरण अभियान में आम लोगों की मदद एवं स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करें। मौके पर पंचायत के उप मुखिया मनोज कुमार महतो, पंचायत सचिव, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार आदि मौजूद थे।
Comments are closed.