जमशेदपुऱ।
पूर्वी सिहभूम जिला में कोरोना पोजिटि व के 11 मामलें सामने आए है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को कुल 11 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। इसमें मानगो -4,कदमा -1, सोनारी -1 ,साकची मे -3, परसुडीह-1 और जुगसलाई-1 पाए गए हैं। वही इसके साथ ही पूर्वी सिहभूम जिले में कोरोना सक्रमितों की संख्या बढकर 39 हो गए हैं।दूसरी ओर आज 5 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गईहै।
Comments are closed.