जमशेदपुर।
: जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में एनसीसी के द्वारा अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत तिरंगा का वितरण किया गया। इसकी शुरूआत महाविद्यालय की सीटीओं डा स्वाती सोरेन ने महाविद्यालय के प्राचार्य डा अमर सिंह को तिरंगा प्रदान करके शुरूआत किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य डा अमर सिंह के द्वारा कहा गया कि अमृत महोत्सव काे सफल बनाने में महाविद्यालय का हर विंग बेहतर काम कर रहा है। इसमें एनसीसी का सराहनीय भूमिका हे। वही महाविद्यालय की सीटीओं डा स्वाती सोरेन ने कहा कि अमृत महोत्सव को बेहतर बनाने के लिए हर घर तिरंगा लगाने आहवान किया गया। इसकी शुरूआत महाविधालय के प्राचार्य डा अमर सिंह को तिरंगा प्रदान करके किया गया। वही उसके बाद महाविद्यालय के छात्रवास में भी तिरंगा का वितरण किया गया। इस अवसर पर छात्रवास वार्डन डा फलोरेंस बैक, प्रधान सहायक चंदन कुमार, एनसीसी के कैडेटस अमन कुमार आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.