जमशेदपुर: विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के द्वारा महासंघ के नवनियुक्त संरक्षक सह सिंडिकेट सदस्य राजेश शुक्ला का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई महासंघ के प्रदेश महामंत्री विश्म्भर यादव के द्वारा किया गया। उनके नेतृत्व में महासंघ के संरक्षक राजेश शुक्ला को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कर्मचारी पदाधिकारीयों के द्वारा उनके समक्ष कर्मचारीयों की समस्या का रखा गया। जिसपर संरक्षक राजेश शुक्ला ने कहा कि कर्मचारीयों की समस्या का निदान उनके द्वारा पूर्व में भी किया गया है एवं आने वाले समय में भी किसी तरह की समस्या होने पर उनके द्वारा कर्मचारीयों साथ खड़े रहेंगे।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज किशोर, प्रक्षेत्र अध्यक्ष रमेश चंद्र ठाकुर,प्रक्षेत्र महामंत्री चंदन कुमार, आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.