Jamshedpur Co-operative College Sports: इंटर कॉलेज महिला कब् में प्रतियोगिता में को ऑपरेटिव कॉलेज की छात्राओं कब्जा, प्राचार्य ने बढाया होसला

जमशेदपुर।
:बीते दो दिनों से कदमा में चल रहे इंटर कॉलेज कोल्हान विश्वविद्यालय खेल विभाग द्वारा आयोजित कब्बडी प्रतियोगिता में जमशेदपुर को ऑपरेटिव कालेज की छात्राओं ने खिताब पर कब्जा जमाया।सोमवार को फाईनल में को ऑपरेटिव कॉलेज के छात्राओं की टीम के द्वारा ग्रेजुएट कॉलेज को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया गया।इस प्रतियोगिता पुरें कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेज की छात्राओं के द्वारा भाग लिया गया गया था। वही महाविद्यालय के प्राचार्य डा अमर सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर महाविद्यालय की टीम का हौसला बढाया । उनके द्वारा कहा गया कि महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को खेल गतिविधि को ओर बेहतर बनाया जाएगा ताकि महाविद्यालय का नाम कोल्हान के साथ ही पुरे राज्य व देश में भी हो। उनके द्वारा इस कार्य के लिए स्पोर्टस इंचार्ज डा भूषण कुमार सिंह, डा दुर्गा तामसोय के अलावा पुरें महाविद्यालय को बधाई दिया है।
Comments are closed.