Jamshedpur Co-Operative College :जंतुविज्ञान विभाग के द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर साइंस मीट का आयोजन

186

जमंशेदपुर।

 

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के जंतुविज्ञान विभाग के द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर साइंस मीट का आयोजन किया गया है।

Theme: “Integrated approach in Science and Technology for a Sustainable Future”

Burning Agenda: Science is the State of Art and Future Directions

कार्यक्रम में विज्ञान संकाय के सभी विभाग के विद्यार्थी मौजूद रहे। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने दीप प्रज्वलित कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ स्वाति सोरेन, विभागाध्यक्ष, जंतुविज्ञान विभाग ने किया। सर्वप्रथम उन्होंने कार्यक्रम की विषय वस्तु पर प्रकाश डाला।

अपने स्वागत संबोधन में प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने कहा कि सभी विद्यार्थियों में वैज्ञानिक बनने की क्षमता है, बस केवल उन्हें पहचानने की जरूरत है।
इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियों के अंदर वैज्ञानिक चेतना का भी विकास होताहै। विद्यार्थियों को पढ़ने के साथ-साथ अपने नैतिक मूल्यों को भी लेकर चलना है।

रसायन विभाग के अध्यक्ष डॉ नीता सिन्हा ने ग्रीन केमिस्ट्री पर विस्तार से विद्यार्थियों को बताया।

इस मौके पर वनस्पति विभागाध्यक्ष प्रो0 ब्रजेश कुमार, सांख्यिकी विभागाध्यक्ष डॉ0 प्रभात कुमार सिंह, डॉ नूर दानिश ने भी अपने विचार रखे।

इस मौके पर बच्चों के लिए कई प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जैसे क्विज कांटेस्ट, स्लोगन कांटेस्ट, प्रेजेंटेशन। प्रतियोगिता में सभी विज्ञान विभाग के छात्रों में प्रतिभाग किया। विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया।

मौके पर डॉ0 एस0 एन0 ठाकुर, डॉ0 अंतरा कुमारी, प्रो0 मुश्ताक अहमद, डॉ0 भूषण कुमार सिंह, प्रो0 अशोक कुमार रवानी, डॉ अनुपम, डॉ मधुसूदन, डॉ0 सरस्वती सरकार, डॉ स्वाति वत्स, डॉ नीली कुमारी, डॉ अनिता, श्री चंदन कुमार, श्री संजय कुमार के अलावा कई शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे।

विजेता छात्रों एवं आयोजन करने वाले छात्रों की सूची संलग्न किया जा रहा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More