जमशेदपुर।
:जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में शुक्रवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इसमें हैदराबद, बैगलोर आदि क्षेत्र में स्थापित कंपनीयों में युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए 150 छात्र छात्राओं को स्क्रीनिग टेस्ट लिया गया। इसके बाद उनको साक्षात्कार लिया जाएगा। प्राचार्य डा अमर सिंह के निर्देश पर महाविलद्यालय प्लेसमेंट सेल के संयोजिका डा अंतरा कुमारी के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न संकाय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।इसमें से करीब 90 बच्चों को स्क्रीनिंग टेस्ट में पास कर लिया गया है। अब उनको कंपनी के द्वारा साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।इस अवसर पर प्राचार्य डा अमर सिंह के द्वारा कहा गया कि महाविद्यालय का प्रयास है कि बच्चों को शिक्षा के साथ ही रोजगार भी प्रदान किया जाए। इसको लेकर हाल के दिनों में इसतरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वही प्लेसमेंट संयोजिका डा अंतरा कुमारी ने कहा कि प्राचार्य के मार्गदर्शन में छात्र छात्राओं को रोजगार प्रदान करने के दिशा में महाविद्यालय के द्वारा लगातार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अवसर पर इतिहास के हेड डा मुस्ताक अहमद,बर्सर डा अशोक कुमार रवानी, वोकेशनल के स्वरूप कुमार मिश्रा,आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.