Jamshedpur Co-operative College :कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कालेज क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

जमशेदपुर को-आपरेटिव कालेज के मैदान में कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कालेज क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
-घाटशिला ने 54 रन से जीता मैच

जमशेदपुर: जमशेदपुर को-आपरेटिव कालेज( jamshedpur Co-operative College)के मैदान में कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कालेज(kolhan University inter college)क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को हुआ। इसका उद्घाटन कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा. जयंत शेखर ने गुब्बारा छोड़कर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। रजिस्ट्रार का स्वागत को-आपरेटिव कालेज के प्रिंसिपल डा. अमर सिंह ने किया। उद्घाटन मैच घाटशिला कालेज (Ghatshila College)व बहरागोड़ा कालेज (baharagora College)के बीच खेला गया। घाटशिला ने टास जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ओपनर की बदौलत शानदार बल्लेबाजी करते हुए घाटशिला की टीम ने 20 ओवर सात विकेट के नुकसान पर 220 में शानदार रन बनाए। टीम की ओर से प्रदीप वाल्मिकी ने 43 रन तथा रेमंड हफतगड़े ने सर्वाधिक 65 रन का योगदान दिया। रेमंड ने 47 गेंद पर सात चौका व तीन छक्के की मदद से 65 रन बनाए तथा विश्वविद्यालय का ध्यान आकृष्ट कराने में कामयाब हुए। बहरागोड़ा की ओर से गेंदबाजी करते हुए विश्वजीत ने तीन विकेट प्राप्त किए। बहरागोड़ा को चार ओवर अतिरिक्त डालने पड़े। यह नो बाल व वाइड बाल के कारण करना पड़ा। जवाबी पारी खेलने उतरी बहरागोड़ा की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 166 रन ही बना पाई। टीम की ओर से विशाल महापात्र ने 37 व मंजीत ने 27 रन का योगदान दिया। घाटशिला ने इस मैच 54 रन से जीत लिया। इस प्रतियोगिता में आठ कालेज की टीम भाग ले रही है। इस प्रतियोगिता के प्रभारी डा. भूषण कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल एक अप्रैल को खेला जाएगा।कार्यक्रम का संचालन डा अंतरा कुमार ने किया स्वागत भाषण महाविद्यालय के प्राचार्य डा अमर सिंह ने किया।
अनुकूल परिस्थितियों में भी लड़ने को प्रेरित करता है खेल : डा. जयंत
इंटर कालेज क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा. जयंत शेखर ने कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुकूल परिस्थितियों में लड़ने को प्रेरित करता है। विभिन्न खेलों में संघर्ष के कारण ही खिलाड़ी अपनी मंजिल पाते हैं। जीवन में मंजिल पाने के लिए इसी तरह का संघर्ष हमें करना पड़ता है। खेल से शारीरिक व मानसिक मजबूती मिलती है, जो लक्ष्य की ओर से अग्रसर करती है। विश्वविद्यालय के पास खिलाड़ियों की कमी नहीं है, बस उन्हें मंच उपलब्ध करवाने की आवश्यकता है। उद्घाटन मैच के मौके पर एलबीएसएम कालेज के प्राचार्य डा. एके झा, सिंहभूम कालेज चांडिल के प्राचार्य डा. बीएन प्रसाद, जमशेदपुर वर्कर्स कालेज के प्राचार्य डा. एसपी महालिक, करीम सिटी कालेज के प्राचार्य डा. मो रेयाज, ब्राच कोर्डिनेटर आर के चौधरी,सीनेंट सदस्य ब्रजेश कुमार, सुनील कुमार मौजूद थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में डा नीता सिन्हा, डा भूषण कुमार सिंह,डा अशोक कुमार रवानी, डा आर एस पी सिंह,डा मुस्ताक अहमद,डा प्रभात कुमार सिंह, डा अंतरा कुमारी ,डा दुर्गा तामसोय,एसएन ठाकुर, बीएड कोर्डिनेंटर डा राजू ओझा,प्रधान सहायक चंदन कुमार, संजय यादव आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.