जमशेदपुर।
कोल्हान विश्वविद्यालय (kolhan University)पांचवा दीक्षांत समारोह को लेकर जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में तैयारी पुरा कर लिया गया हे।इसको लेकर बुधवार को कांफ्रेस हाॅल में महाविद्यालय के प्राचार्य डा अमर सिंह की अध्यक्षता में कोर कमेटी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्राचार्य डा अमर सिंह के द्वारा सारे कमेटी के सदस्य शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी को अपने दायित्व को बखूबी निभाने का निर्देश प्रदान किया गया है।बैठक में कई तरह के निर्णय लिया गया जो कि इस प्रकार के है।इस बैठक में डा नीता सिन्हा, डा राजीव कुमार,डा सुनीता सहाय, श्री ब्रजेश कुमार, डा संजीव कुमार सिंह,डा कृष्णा प्रसाद, डा एस एन ठाकुर, डा विजय कुमार,डा दुर्गा तामसोय,डा भूषण कुमार सिंह,डा अशोक कुमार रवानी,डा मंगला श्रीवास्तव,डा राजू ओझा, स्वरूप मिश्रा,सुबोध कुमार, फलौरेंस बैक, इश्वर कुमार,कुमुद शुभ्रा,डा अनिता कुमारी,डा अंशु श्रीवासतव,डा स्वरूप मिश्रा,निली कुमारी,डा अनुपम, प्याली विश्वास,डा संगीता कुमारी, डा अनिता सिंह,प्रधान सहायक चंदन कुमार, लेखापाल प्रभात पांडे,स्वाती आंनद,अरशद जमाल,शंकर रजक,संजय यादव,विष्णु बहादूर,आदि उपस्थित थे
————-
निर्णय:
1. गुरूवार 7 अप्रैल को महाविद्यालय के पुस्तकालय भवन से प्रात: 8. 30 छात्र छात्राओं के पहचान पत्र एवं लंच कूपन का वितरण होगा
2.कार्यक्रम 8 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे तक छात्र छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम स्थल बहुउदेशीय भवन में अपने निर्धारित स्थल पर सीट ग्रहण करेंगे।
3. कार्यक्रम के दिन महाविद्यालय के कार्यक्रम स्थल पर छात्र छात्राओं के बेहतर पेयजल की व्यवस्था किया गया है। इसको लेकर वाटर कूलर एवं अन्य सुविधा प्रदान किया जाएगा।
4. महाविद्यालय के कार्यक्रम स्थल के स्वच्छता को लेकर एक दर्जन स्थानों पर डस्टबीन लगाया जा रहा हे
5. कार्यक्रम के दिन बच्चों को अपने निर्धारित स्थल पर बैठने के बाद उनको अपने स्थल पर भी लंच पैकेट प्रदान किया जाएगा।
Comments are closed.