जमशेदपुर : को-आपरेटिव कालेज पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों से लैस हो गया है। कालेज के मुख्य द्वार से लेकर पूरे परिसर एवं कक्षाओं में भी सीसीटीवी लगा दिया गया है। कुल 30 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था कालेज के प्राचार्य डा. अमर सिंह द्वारा उठाया गया है। पहले से यहां सीसीटीवी थे, जो नाकाफी थी। अब मुख्य द्वार से लेकर पीछे के रास्तों तक में सीसीटीवी को लगाया गया है। इस सीसीटीवी कैमरों का परिचालन सोमवार से पूर्ण रूप से प्रारंभ हो गया। इसका उद्घाटन कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा. जयंत शेखर ने किया।
———-
सबके सहयोग से कॉलेज को विकास के पथ पर ले जाने का प्रयास: इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा अमर सिंह के द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि सबके सहयोग से महाविद्यालय को विकास के रास्ते पर ले जाने का प्रयास किया जा रहा हे।सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरा से पुरे महाविद्यालय को लैस किया गया। इसके साथ ही कई आवश्यक कार्य किए जा रहे है। उनके द्वारा स्वागत भाषण देते हुए कहा गया कि कुलसचिव प्रोफेसर जयंत शेखर का सहयोग हमेशा मिलता रहा है जिसके कारण महाविद्यालय का विकास संभव है।
Comments are closed.