Jamshedpur Co-operative College:जिस स्वाधीन भारत में हम साँस ले रहे हैं वो शहीदों के बलिदान से संभव हुआ: डा0 अमर सिंह
जमशेदपुर।
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर के सभागार कक्षा में आज दिनांक-23.02.2022 को ‘‘षहीद दिवस’’ के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन कल्चरल कमीटि की संयोजिका डा0 अन्तरा कुमारी ने किया। इतिहास के विभागाध्यक्ष मो0 मुश्ताक अहमद ने विषय प्रवेश करते हुए शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू के जीवनी एवं स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। इन महान बलिदानियों में बचपन से ही क्रांतिकारिता के लक्षण दृष्टिगोचर होते हैं। बी.एड. छात्र अमित कुमार शॉ ने स्वरचित कविता पाठ किया। नेहा कुमारी ने ‘‘कर चले हम फिदा ….’’ गीत से संगीतमय माहौल बना दिया। देशभक्ति काव्य पाठ, संगीत एवं ग्रुप डांस ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये। इसमें सौरव पाठक, लीलि कुजूर, शान्ति ओराव, स्मृति राय, महिमा तिर्की, सोनी सेनगुप्ता, जया इच्छागुट, जयन्ती कुमारी, दिव्या कुमारी, रूमप चक्रवर्ती, विकास कुमार, नेहा, मनीषा, ज्योति खालको ने भाग लिया।
प्राचार्य डा0 अमर सिंह ने युवाओं से आह्वान किया कि वो इन शहीदों को नमन करें और अपने इतिहास का पठन-पाठन करते हुए इससे प्रेरणा लें। आज जिस स्वाधीन भारत में हम साँस ले रहे हैं वो इनके बलिदान के कारण ही हमें प्राप्त हुई है। इसमें श्री ब्रजेश कुमार, डा0 कृष्णा प्रसाद, डा0 एस0एन0 ठाकुर, डा0 सुनीता सहाय, श्री अशोक कुमार रवानी, डा0 प्रभात कुमार सिंह, डा0 स्वाती सोरेन, डा0 नीता सिन्हा, डा0 खुशवन्त कौर, डा0 भावना शुक्ला, श्रीमती पूनम कुमारी, श्री चन्दन कुमार, श्री संजय कुमार के साथ सभी विभागों के छात्र-छात्राएँ उपस्थित थी। कार्यक्रम के अंत में संयोजिका ने संगीतमय ढंग से युवाओं से अपील की ‘‘जरा याद करो कुबानी’’।
Comments are closed.