Jamshedpur Co-Operative College :रसायन शास्त्र विभाग द्वारा ” ऐल्किमी ऑफ कोविड-19″ पर वेबिनार का आयोजन
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा ” ऐल्किमी ऑफ कोविड-19″ पर वेबिनार का आयोजन ।
आदित्यपुर: जमशेदपुर को- ऑपरेटिव कॉलेज के रसायन विभाग के द्वारा पूर्व के छात्र- छात्राओं अर्थात एलुमनाई के लिए ” ऐल्किमी ऑफ कोविड-19″ पर एक वेबिनार का आयाेजन किया गया।संगोष्ठी के दौरान स्वागत भाषण महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 अमर सिंह के द्वारा किया गया ।अपने स्वागत संबोधन में उन्होंने डॉ0 राजीव मिश्रा द्वारा नेचर पत्रिका में प्रकाशित लेख का जिक्र करते हुए बतलाया कि कोविड-19 विषाणु मानव शरीर की कोशिकाओं में अपना संक्रमण ” बाँटो एवं राज्य करो ” के सिद्धांत पर करता है। ऐसा वो माइक्रो प्रोटीन एवं मैसेंजर- आर0 एन0 ए 0 के बीच विभाजन पैदाकर करते है जिसके कारण कोशिका के अंदर डी0 एन0 ए0 का प्रोटीन सिंथेसिस से नियंत्रण समाप्त होने लगता है। कार्यक्रम के दौरान विषय प्रवेश विभाग की विभागाध्यक्ष डा0 नीता सिन्हा के द्वारा किया गया।संगोष्टी में मुख्य वक्ता के रूप में माहाविद्यालय के ही तीन पूर्व विद्यार्थी अर्थात एलुमनाई थे। करीम सिटी कॉलेज के सहायक प्रघ्यापक डा0 ,खुर्शीद अनवर खान,विश्वभारती विश्वविद्यालय, शांतिनकेतन के एवं इस महाविद्यालय पूर्व छात्र डॉ0 देवाषीश घोष एवं डा 0आम्या डे थे। विभागाध्यक्ष डॉ0 नीता सिन्हा ने वेबिनार के उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए बतलाया कि इसके माध्यम से अपने महाविद्यालय के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों को जोड़ने के साथ-साथ, कोविड-19 विषाणु के संक्रमण के रसायनिक पक्ष को भी उजागर करना था ताकि इसके प्रतिरोध के लिए विकसित किये जानेवाले वैक्सीन्स के निर्माण में और भी उत्कृष्टता हासिल की जा सके। विभाग के
सहायक अध्यापक डा0 गजेंद्र कुमार सिंह ने भी इस विषय पर अपने विचारों को साझा किया। धन्यवाद ज्ञापन डा0 अशोक कुमार रवानी ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सुबोध कुमार , डॉ0स्वाती वत्स एवं स्वरूप कुमार मिश्रा की भूमिका अहम रही।
Comments are closed.