Jamshedpur Co-Operative College दीपावली के पूर्व महाविद्यालय में मिटी के द्धीपों का हुआ वितरण
200 बेंच -डेस्क की निविदा निष्पादन पर अंतिम मुहर
जमशेदपुर: दीपावली के अवसर पर स्वदेशी सामानों के प्रचार- प्रसार करने के उदेश्य से एवं अपने देश निर्मित वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने के उदेश्य से जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में सोमवार को मिट्टी के दीपो को प्राचार्य डा0 अमर सिंह ने शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के बीच वितरण किया। इस अवसर पर प्राचार्य डा0 अमर सिंह ने कहा कि देश के सपूतों पर धोखे से हमला करने वाले एवं इसकी सीमाओं का छलपूर्वक अतिक्रमण करने की लगातार नियत व मनसा रखने वाले चीन की उसके द्वारा निर्मित सामग्रियों की खरीददारी एवं प्रयोग न करें। इससे एक बदनीयती रखनेवाले देश चीन की अर्थ व्यवस्था की थोड़ी- बहुत ही सही, कमर तोड़ी जा सकती है जिन पैसों का उपयोग वह हमारे सैनिकों के विरुद्ध ही करता आया है। इससे अपने समाज में रोजगार के अवसर भी विकसित होगा । इस कार्यक्रम के अवसर पर इंटर ईचाज डा0 भूषण कुमार सिंह, बर्सर डा0 अशोक कुमार रवानी, डा0 दुर्गा तामसोय, सहायक व्याख्याता ब्रजेश कुमार, वोकेशनल कोडिनेटर डा0 संजीव कुमार सिह,डा0 कृष्णा प्रसाद, इंटर के शिक्षक राजीव कुमार दूबे, जीतेंन महतो, प्रीति कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सुभाष कुमार महतो, गणेश चंद महतो,प्रशांत कुमार मदरसा, स्वरूप मिश्रा, प्रधान सहायक चंदन कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।
————–
बेंच- डेस्क क्रय करने हेतु निविदा हुआ फाईनल: जमशेदपुर को- ऑपरेटिव कॉलेज में सोमवार को निविदा समिति की बैठक प्राचार्य डा0 अमर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। माहाविद्यालय निविदा समिति के सदस्यों के अलावा निविदादाता एवं उनके प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। कमेटी के द्वारा गहन जांच के बाद एल 1 के रूप में कमला इंडस्ट्रीज का चयन किया गया। जिनको माहाविद्यालय खुलने के बाद सारी प्रक्रियाओं के संपादन के फलस्वरूप कार्यादेश दे दिया जाएगा। निविदा प्रक्रिया में इनके अलावा दो अन्य संवेदकों ने भी- निर्मल कंस्ट्रक्शन एवं आर0 के0 इंटर प्राईजेज ने भी भाग लिया था। निर्मल कंस्ट्रक्शन द्वारा शर्तानुसार कागजात जमा नही करने के कारण उनके वित्तीय निविदा पर विचार नही किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डा 0अमर सिंह, डा0 अशोक कुमार रवानी, डा0 संजीव कुमार सिंह, डा0 दुर्गा तामसोय, सहायक व्याख्यता ब्रजेश कुमार, डा0 भूषण कुमार सिंह, डा0 कृष्णा प्रसाद, प्रधान सहायक चंदन कुमार आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.