Jamshedpur Co-operative College:को ऑपरेटिव कॉलेज ने करीम सिटी को 7 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया,प्राचार्य ने दी शुभकामना

375

जमशेदपुर।  जमशेदपुर को-आपरेटिव कॉलेज ( jamshedpur Co-operative College)मैदान में बीते पांच दिनों से चल रहे कोल्हान इंटर क्रिकेट टुर्नामेंट (Kolhan  inter Cricket tournament) के फाईनल मैच में जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज (jamshedpur Co-operative College)ने करीम सिटी (Karim City College)को 7 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। इसको लेकर महाविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गया।खेल के मैदान में अपनी-अपनी टीमों का उत्साह बढ़ाने के लिए छात्रों की भारी भीड़ उमड़ गया। शुक्रवार को आयोजित मैच में करीम सिटी कॉलेज(Karim city College)ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।लेकिन को ऑपरेटिव कॉलेज(jamshedpur  Co-operative College)के गेदबाजों के आगे पुरी टीम नतमस्तक होकर 17 ओवर में 76 रन पुरी टीम पेवोलियन लौट गयी।
जवाबी पारी में उतरी जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज की टीम ने 3 विकेट खोकर 14 ओवर में 77 रन बनाकर खिताब पर कब्जा लिया।महाविद्यालय सागर कुमार ने 35 एवं गौरव ने 18 रन बनाकर टीम को विजयी बनाया।टुर्नोमेंट में मैन ऑफ द सीरीज सागर को प्रदान किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय(kolhan University)के खेल पदाधिकारी डा मनमत नारायण सिंह,विशिष्ट अतिथि के रूप में सीआरपीएफ द्धितीय कमान अधिकारी रवि प्रकाश सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा अमर सिंह के द्वारा विजयी टीम को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय की टीम ने पुरे कोल्हान में महाविद्यालय का नाम रौशन किया है आने वाले समय में महाविद्यालय में खेल को और भी मजबूत बनाया जाएगा। इस अवसर पर कोल्हान विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी डा मनमत नारायण सिंह ने कहा कि खेल के द्वारा छात्र छात्राओं को चर्तुमुखी विकास होता है। इसको आगे बढाने के लिए विश्वविद्यालय के द्वारा काफी मेहनत कर रहा हे ताकि छात्र विश्वविद्यालय का नाम पुरे देश में रौशन करे। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डा अमर सिंह के द्वारा अतिथियों को स्वागत शॉल प्रदान करके किया गया।इसके साथ ही खेल कमेटी के सदस्यों सहित अम्पायर,समेंत सारे लोग जिनके द्वारा आयोजन को सफल बनाने में महत्वपुर्ण भूमिका निभाया गया उनको भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन डा अंतरा कुमारी ने किया,धन्यवाद ज्ञापन डा अशोक कुमार रवानी ने किया।कार्यक्रम में प्राचार्य डा अमर सिंह, ब्रांच कोर्डिनेटर डा आर के चौधरी,डा मुस्ताक अहमद,डा नीता सिन्हा,डा राजीव कुमार सिंह, सीनेट सदस्य श्री ब्रजेश कुमार,डा एस एन ठाकुर, खेल इंचार्ज डा भूषण कुमार सिंह,डा प्रभात कुमार सिंह, डा अशोक कुमार रवानी, डा अंतरा कुमारी, डा दुर्गा तामसोय,डा संजीव कुमार सिंह,डा विजय कुमार,डा आर एस पी सिंह (उप परीक्षा नियंत्रक),बीएड हेड डा राजू ओझा, राजीव दुबे, सुभाष महतो, प्रधान सहायक चंदन कुमार, संजय यादव, कृष्णा कुमार, परम संतोष,राजेश कुमार आदि का सहयोग रहा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More