jamshedpur sports news -खेल महोत्सव – 2021 के अंतर्गत दो दिवसीय बॉक्सिंग तथा वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुआ सपन्न
jamshedpur
खेल महोत्सव – 2021 के अंतर्गत दो दिवसीय बॉक्सिंग तथा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का अंतिम दिन था। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल 9 बालक तथा 6 बालिका दल ने भाग लिया। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 9 क्लब से कुल 123 बॉक्सर ने खेल में भाग लिया। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन 29/10/2021 को हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री इंद्र अग्रवाल जी ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की सलाह दी। गणमान्य अतिथि के एल रूप में मंच पर प्रांत मंत्री राजीव कुमार, मनोरंजन जी, अरुणा मिश्रा, डॉक्टर नीरज, डॉक्टर रागिनी भूषण, डॉक्टर पूनम सहाय, सांसद प्रतिनिधि सजीव जी, बीजेपी युवा नेता नीरज जी, प्रांत सह कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन उपस्थिति रहें। क्रीड़ा भारती पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष श्री शिव शंकर जी ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने भारत माता के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किए।
वॉलीबॉल के सभी मैच में रोटेशन नियम का पालन किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन लगभग सभी लीग मैच कराया गया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन बच्चे हुए लीग मैच, सेमी फाइनल था फाइनल मैच कराया गया। बालिका वर्ग में फाइनल मैच डीबीएमएस तथा जादूगोड़ा के बीच खेला गया जिसमें जादूगोड़ा विजय हो प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में डिमना दल तीसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग में फाइनल मैच मंगल सिंह क्लब और सोनारि स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया जिसमें मंगल सिंह क्लब विजय हो प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में एग्रिको वॉलीबॉल क्लब तीसरे स्थान प्राप्त की।
बॉक्सिंग के सभी बाउट सफलता पूर्वक कराया गया। इसमें कुल 4 वेट कैटेगरी थे।
फाइनल मैच माननीय सांसद बिध्युत बरन महतो जी के उपस्थिति में खेला गया। विजय प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किए।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता कराने में ऑफिशियल की भूमिका में सुप्रिया दुबे, स्नेहा सिंह, धनरंजन शर्मा, जीतेंद्र मिश्र, खेमराज साहू, मोहमद अरशद, राकेश कुमार, सुनील कुमार राय ने निभाया।
बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जे सी व्यास, जगन्नाथ राव, ईश्वर राव, सरजीत सिंह, विपिन सिंह, अरुण कुमार सिन्हा, घनस्याम कुमार, कुंदन कुमार चंद्रा, उग्र सुंडी, संतोष कुमार, बी के जाना, डॉक्टर मोहमद अरशद ने ऑफिशियल की भूमिका निभाया।
कुंदन कुमार चंद्रा ने इस प्रतियोगिता के आयोजन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में सह कोषाध्यक्ष सोनू ठाकुर, सह मंत्री सतनाम जी, सह मंत्री सुभाष कुमार, सह मंत्री अनूप कुमार सिंह के साथ भूपेंद्र यादव, समीर मौर्य, मानिक, बबलू शर्मा, गणेश जैसवाल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाए
Comments are closed.