NAWRATRI – JAMSHEDPUR- CITY का सद्भावना बिगड़ने और शांति भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें जिला प्रशासन: सुधीर कुमार पप्पू
जमशेदपुर। शहर में दुर्गा पूजा के अवसर पर आपसी सद्भावना बनी रहे और आम जनता शांतिपूर्ण ढंग से दशहरा मनाएं परंतु कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए शहर का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं जिससे शांति भंग होने की आशंका है। जिला प्रशासन और उपायुक्त वही काम कर रहे हैं जो सरकार का कोरोना काल में मापदंड है लेकिन काशीडीह दुर्गा पूजा पंडाल के संचालक व भाजपा नेता अभय सिंह कुछ ऐसा कदम उठाना चाहते हैं जिससे अमन चैन खराब होने की आशंका है। बुधवार को काशीडीह दुर्गा पूजा पंडाल के बगल में स्थित मंदिर में भोग वितरण हो रहा था ,सूचना मिलने पर उपायुक्त सूरज कुमार ने वहां पहुंचकर जब देखा तो उसे रुकवा दिया और पूजा कमेटी को घर घर जाकर वितरण करने का निर्देश दिया। राज्य सरकार ने कोरोना के लिए इस तरह की व्यवस्था बनाई है, परंतु काशीडीह पंडाल के संचालक अभय सिंह अपनी दबंगता साबित करने के लिए उपायुक्त से बहस करने लगे जो निंदनीय है। अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने बयान जारी कर उक्त बातें कही है। उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है इसको लेकर प्रतिष्ठा का सवाल किसी को नहीं बनाना चाहिए । जिला प्रशासन ने सिर्फ वही काम किया जो राज्य सरकार का कानून व्यवस्था है उसे लागू करने प्रयास किया बावजूद कुछ लोग इस गैर वाजिब सवाल को मुद्दा बनाकर सद्भावना बिगड़ने पर तुले हुए हैं। अधिवक्ता ने कहा शहर के लोग शांति चाहते हैं इसमें कोई राजनीति करता है तो शहरवासी बर्दाश्त नहीं करेंगे। शहर का अमन चैन सद्भावना और शांति बनी रहे यही सब चाहते हैं। शहर के लोगों से और जिला प्रशासन से अनुरोध है कि शहर की सद्भावना कायम रखने के लिए जरूरी कदम उठाया जाए। किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने की जरूरत नहीं है
Comments are closed.