jamshedpur
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के व्रतधारियों के लिए सामाजिक संस्था “दायित्व” द्वारा 08/11/2021, सोमवार को बर्मामाइन्स दुर्गा पूजा मैदान में निःशुल्क सूप व फल सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है।
इस संबंध में संस्था के अध्यक्ष दिलीप झा ने बताया कि दायित्व संस्था विगत 4 वर्षों से अपने इस सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते आ रही है। इस बार भी कोरोना गाइडलाइन के नियमो का पालन करते हुए बर्मामाइंस एवं आसपास के क्षेत्रों के जरूरतमंद लोग इस शिविर में आकर निशुल्क सूप एवं फल सामग्री लेते हैं।
संस्था इस बार 501 सुप सह फल सामग्री का वितरण करने जा रही है।
दिनांक 08/11/2021 को प्रातः 11:00 बजे से इस शिविर के माध्यम से लोगों के बीच सुप एवं फल सामग्री वितरण का किया जाएगा।
इस आयोजन में संस्था के सचिव अभिषेक सिंह , मीडिया प्रभारी आशीष मुखी, सुमन पांडे, गौतम सिंह, रिक्की सिंह, मंजीत कुमार, आलोक सिंह, हरिशंकर सिंह, बिल्टू कुमार, डब्लू पांडे, आनंतो, गौरव कुमार सिंह, गणेश राव सहित सभी सदस्य तन मन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं
