Jamshedpur Chhath Puja – भाजमो महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू सिंह की अध्यक्षता में TRF में छठ पूजा के लिए भाजमो की बैठक संपन्न हुई . विधायक सरयू राय उपस्थित हुए.
Jamshed
भाजमो टेल्को मंडल अंतर्गत टीआरएफ में छठ पूजा के मद्देनजर भाजमो महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजु सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विधायक सरयू राय उपस्थिति हुए . बैठक में छठ घाटों की विधि व्यवस्था और जन समस्याओं पर चर्चा हुई और टेल्को स्थित आम बागान के छठ घाट का निरिक्षण के दौरान स्थानीय लोगो के द्वारा विधायक सरयू राय के समक्ष एक और छठ घाट के निर्माण की माँग रखी गई जिसे सरयू राय ने अगले छठ तक उसे बनाने का आश्वासन दिया , हुरलुंग छठ घाट के विषयो पर भी चर्चा हुई , इस बैठक में भाजमो पूर्वी संयोजक अजय सिन्हा , जिला मंत्री विकास गुप्ता , उद्योग प्रतिनिधि इंद्रजीत सिंह , विद्युत प्रतिनिधि विजय राव, निजी सचिव सुधीर सिंह , मंडल महामंत्री जनमेजय पाण्डेय , उपाध्यक्ष राकेश सिंह एवं रवि उपाध्याय , कार्यकारिणी सदस्य के के सिंह , राजेश्वर सिंह , अर्जुन दास , जितेंद्र कुमा , शेखर सिंह , अक्षय कुमार , शंकर कर्मकार ,गोकुल सत्पथी ,धर्मेंद्र शर्मा , अशोक कुमार शॉ , शिवशीष गौतम की उपास्थिति रही.
Comments are closed.